Bareilly Crime: जेल वार्डर को फोन पर जान से मारने की धमकी, बंदी का भाई गिरफ्तार, ये है मामला…

फोन करने वाले ने खुद को हनी सिंह का भाई बताया और उसको जेल की संवेदनशील बैरक में रखने पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही जेल वॉर्डर को गोली मारने की धमकी दी. जेल वॉडर ने धमकी की रिकॉर्ड कॉल बिथरी चैनपुर थाना पुलिस को सौंपी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2022 12:41 PM

Bareilly: उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में हत्या के आरोप में बंद हनी सिंह यादव के भाई ने जेल वार्डर को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. उसने जेल में बंद भाई को शिफ्ट करने के लिए दबाव बनाया. जेल वार्डर ने रिकार्ड फोन कॉल पुलिस को सौंपी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

हत्या के मामले में जेल में है हनी सिंह

शहर के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में स्थित जिला जेल (केंद्रीय कारागार -2) में आंवला थाना क्षेत्र के गांव निवासी हनी सिंह यादव हत्या के आरोप में बंद है. वह शहर के बिहारीपुर में रहने लगा था, वह संवेदनशील बैरक में रखा गया है. प्रशासनिक आधार पर बंदी को कुछ दिन पूर्व रामपुर जिला जेल में ट्रांसफर किया गया था. मगर, न्यायालय के आदेश पर बरेली जेल में ही रोक लिया गया.

संवेदनशील बैरक में रखने पर जताई नाराजगी

इस वजह से जेल वॉडर भूरे सिंह के फोन पर कॉल कर हनी सिंह को शिफ्ट करने के लिए धमकाया गया. फोन करने वाले ने खुद को हनी सिंह का भाई बताया और उसको जेल की संवेदनशील बैरक में रखने पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही जेल वॉर्डर को गोली मारने की धमकी दी. जेल वॉडर ने धमकी की रिकॉर्ड कॉल बिथरी चैनपुर थाना पुलिस को सौंपी.

Also Read: UP Rera ने 11 बिल्डरों पर लगाया 1.77 करोड़ का जुर्माना, एक महीने में अदा नहीं करने पर RC होगी जारी…
पुलिस ने किया गिरफ्तार, की जा रही पूछताछ

इसके बाद तत्काल सक्रिय होते हुए पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी अंकित यादव को कुछ घंटों बाद ही रात में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे मामले को लेकर पूछताछ में जुटी है. पुलिस के मुताबिक हत्या के मामले में बंद हनी सिंह का बड़ा नेटवर्क है. उसको रामपुर ट्रांसफर किया था. मगर, न्यायलय के निर्देश पर इसे कैंसिल कर दिया गया. बिथरी पुलिस ने आरोपी यादव के खिलाफ धारा 504, और 506 में अभियोग पंजीकृत किया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version