Bareilly: केसीएमटी के छात्रों का उत्पात, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर से अभद्रता, दो गुटों में मारपीट, एक घायल
बरेली कॉलेज में केसीएमटी के छात्र बीबीए का एग्जाम (पेपर) देने आए थे. उनको मोबाइल ले जाने से गेट पर रोक दिया गया. इससे छात्रों ने नाराजगी जताई. उन्होंने एक घंटा पहले एग्जाम की कॉपी जमा कर दी. परीक्षक ने समय से कॉपी जमा करने को कहा. लेकिन, वह नहीं माने.
Bareilly News: बरेली कॉलेज में एग्जाम देने आए खंडेलवाल कॉलेज (केसीएमटी) के छात्रों ने मोबाइल न ले जाने पर शनिवार शाम जमकर हंगामा किया. केसीएमटी के छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड बोर्ड के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर के साथ अभद्रता की. इसके बाद काॅलेज में उपस्थित समाजवादी छात्र सभा और बरेली कॉलेज के छात्रों ने केसीएमटी के छात्रों को खदेड़ दिया. इसमें एक छात्र घायल हो गया. कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्रों को हिरासत में लिया.
बरेली कॉलेज में केसीएमटी के छात्र शनिवार को बीबीए का एग्जाम (पेपर) देने आए थे. उनको मोबाइल ले जाने से गेट पर रोक दिया गया. इससे छात्रों ने नाराजगी जताई. उन्होंने एक घंटा पहले एग्जाम की कॉपी जमा कर दी. परीक्षक ने समय से कॉपी जमा करने को कहा. लेकिन, वह नहीं माने. एक घंटा पहले कॉपी जमा करने के बाद स्टूडेंट पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में रखे मोबाइल लेकर अंदर लेकर जाने लगे.
प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने उन्हें मोबाइल ले जाने से रोक दिया. इस पर छात्रों ने विरोध जताया. कॉलेज के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों से छात्रों ने अभद्रता की. इसको लेकर काफी कहासुनी हुई. छात्रों पर धक्का-मुक्की का भी आरोप है.
विवाद बढ़ने पर कॉलेज के शिक्षकों को बचाने के लिए समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी व बरेली कॉलेज के छात्रों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें एक छात्र घायल हो गया, उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मामले की सूचना कॉलेज के प्रॉक्टीरियल बोर्ड ने पुलिस को दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार छात्रों को हिरासत में लिया. कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आलोक खरे ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली