13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली नगर निगम ने 69 लाख के बकाया टैक्स पर नामचीन बार किया सील, जानें शासन से टैक्स का लक्ष्य

बार ओक बैरल नाम की दुकान को भी सील किया गया. बार के मालिक ने नगर निगम की टीम से सील खुलवाने की काफी कोशिश की. मगर टीम ने किसी सिफारिश को नहीं माना. कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना ने बताया ओक बैरल स्पॉट बार एंड लाउंज प्रशांत अरोड़ा का है. इनको कई बार टैक्स जमा करने की चेतावनी दी गई थी.

Bareilly Nagar Nigam: नगर निगम ने वित्तीय वर्ष समापन करीब आने को लेकर शहर के बड़े टैक्स बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई का शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार को नगर निगम की टीम ने 69 लाख रुपए का टैक्स बकाया होने पर शहर के चौकी चौराहा स्थित एक नामचीन बार को सील कर दिया. यह कार्रवाई नगर निगम की टीम ने की.

टैक्स वसूली का टारगेट दिया

बार ओक बैरल नाम की दुकान को भी सील किया गया. बार के मालिक ने नगर निगम की टीम से सील खुलवाने की काफी कोशिश की. मगर टीम ने किसी सिफारिश को नहीं माना. कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना ने बताया ओक बैरल स्पॉट बार एंड लाउंज प्रशांत अरोड़ा का है. इनको कई बार टैक्स जमा करने की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद भी टैक्स जमा नहीं किया गया. इसलिए बार को सील करने की कार्रवाई की गई है. यह सील बकाया टैक्स जमा करने के बाद ही खोली जाएगी. शासन ने नगर निगम को वित्तीय वर्ष 2022- 23 में टैक्स का लक्ष्य बढ़ा दिया है. टैक्स का टारगेट 66 से 85 लाख रुपए कर दिया गया है. इसके चलते नगर आयुक्त ने सभी टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स कलेक्टर को टैक्स वसूली का टारगेट दिया है. नगर निगम की टीम टैक्स वसूली को लेकर अभियान चलाएगी.

खाली प्लॉट का भेजा टैक्स बिल

नगर निगम के टैक्स विभाग ने खाली प्लाट एवं एक वर्ष पहले बनने वाले मकानों का 10- 10 वर्ष का टैक्स भेज दिया है.इसको लेकर लोग शिकायत कर रहे हैं.मगर, नगर निगम में लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें