Bareilly news: भाजपा नगर निकाय चुनाव में मुस्लिमों पर लगाएगी दांव, हर वार्ड में होगा बीजेपी का प्रत्याशी

भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में यूपी की सभी 17 नगर निगम, निगम के वार्ड, 200 नगर पालिका और 517 नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी वार्ड में प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है. मगर प्रदेश की अधिकांश नगर निकाय मुस्लिम बाहुल्य हैं. कुछ नगर पंचायत और वार्ड में मुस्लिमों के अलावा कोई नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2022 12:32 PM

Bareilly news: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर चुनाव में जीत दर्ज करने को काफी मेहनत करती है. भाजपा यूपी नगर निकाय को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल मानकर लंबे समय से तैयारी में जुटी है. भाजपा ने इस बार नगर निकाय चुनाव में मुस्लिमों पर दांव लगाने का फैसला लिया है. इसके लिए मुस्लिम प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Also Read: बरेली में निकाय चुनाव में सपा -बसपा और कांग्रेस की अग्निपरीक्षा, भाजपा को गढ़ बचाने की चुनौती
पार्टी के प्रमुख नेता भी सीधे संपर्क बना रहे

भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में यूपी की सभी 17 नगर निगम, निगम के वार्ड, 200 नगर पालिका और 517 नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी वार्ड में प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है. मगर प्रदेश की अधिकांश नगर निकाय मुस्लिम बाहुल्य हैं. कुछ नगर पंचायत और वार्ड में मुस्लिमों के अलावा कोई और जाति नहीं है. इसके चलते भाजपा उस निकाय के अध्यक्ष एवं वार्ड सभासद के लिए मुस्लिमों पर दांव लगाएगी. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों को अच्छे और जिताऊं प्रत्याशियों की तलाश को खामोशी से बोल दिया गया है. इसके साथ ही पार्टी के प्रमुख नेता भी सीधे संपर्क बना रहे हैं. भाजपा मुस्लिम मतदाताओं से सीधे जुड़ने की कोशिश में है. इसके साथ ही पसमांदा मुस्लिमों पर काफी समय से काम किया जा रहा है. इसके साथ ही यूपी सरकार में एक मंत्री भी बनाया गया है. इससे मुस्लिम मतदाता अधिक से अधिक पार्टी के साथ जुड़ें.

लोकसभा-विधानसभा में भाजपा पसंद

भाजपा को मुस्लिम समाज के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी मतदान किया था. मुस्लिम बाहुल्य बूथों पर भाजपा को वोट मिले. बरेली की बहेड़ी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को सबसे अधिक करीब 10 हजार मुस्लिम मतदाताओं ने मतदान किया था. इसके साथ ही नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, आंवला, शहर, मीरगंज आदि विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों को भी 2 से 5 हजार तक मुस्लिम मतदाताओं ने मतदान किया था.

सांसद संतोष और धर्मेंद्र कश्यप के सीधे रिश्ते

बरेली लोकसभा से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार और आंवला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के मुस्लिम मतदाताओं में काफी बेहतर रिश्ते हैं.उनको हर बार चुनाव में 15 से 20 फीसद मुस्लिम वोट काफी पहले से ही मिलता है.

पार्टी ने हर वार्ड में चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है.अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी चुनाव लड़ाया जाएगा. इसके साथ ही जिताऊं प्रत्याशियों की तलाश की जा रही है.

अंकित महेश्वरी, प्रवक्ता, भाजपा, बरेली

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version