14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly: BJP में मेयर सीट पर 22 नेताओं ने ठोका दावा, टिकट की दौड़ में मजबूत 4 नाम, सबसे अधिक इनकी चर्चा

Bareilly Nikay Chunav 2022: बरेली नगर निगम की मेयर सीट एक बार फिर अनारक्षित हो गई है. इसके बाद सामान्य जाति के दावेदारों ने टिकट को लेकर अपनी- अपनी पैरवी शुरू कर दी है. इस बार भाजपा में मेयर का चुनाव लड़ने को 22 दावेदारों ने आवेदन किया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली नगर निगम की मेयर सीट एक बार फिर अनारक्षित (Unreserved) हो गई है. इसके बाद सामान्य जाति के दावेदारों ने टिकट को लेकर अपनी- अपनी पैरवी शुरू कर दी है. पिछली बार सपा के मेयर डॉ.आईएस तोमर को भाजपा के डॉ. उमेश गौतम ने चुनाव हराया था. इसके बाद डॉ. उमेश गौतम मेयर बने थे. मगर, इस बार भाजपा में मेयर का चुनाव लड़ने को 22 दावेदारों ने आवेदन किया है.

दावेदारों में ये नाम शामिल हैं

दावेदारों में महानगर डॉ केएम अरोड़ा, डॉ.विनोद पगरानी, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, शशिवाला राठी आदि ने भी आवेदन किया है. मगर, मंगलवार से भाजपा में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल के पुत्र मनीष अग्रवाल के टिकट की चर्चा काफी तेजी से शुरू हो गई है. उनके पिता राजेश अग्रवाल शहर और कैंट विधानसभा से कई बार विधायक रह चुके हैं.

मनीष अग्रवाल को माना जा रहा मजबूत दावेदार

वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हैं. उनकी पार्टी में मजबूत पकड़ है. इससे मनीष अग्रवाल को टिकट का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. हालांकि, महानगर अध्यक्ष डॉ.केएम अरोड़ा ने बताया कि पार्टी में मेयर का चुनाव लड़ने को 22 दावेदारों ने आवेदन किया है. मगर, मनीष अग्रवाल की तरफ से आवेदन नहीं मिला है.

14 दिसंबर तक टिकट फाइनल होने की उम्मीद है

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो भाजपा में मेयर टिकट के लिए वर्तमान मेयर डॉ.उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, डॉ.विनोद पगरानी और मनीष अग्रवाल के बीच टिकट का मुख्य मुकाबला है. टिकट 14 दिसंबर तक फाइनल होने की उम्मीद है.इसके लिए दावेदारों ने पैरवी शुरू कर दी है. अन्य दावेदार भी टिकट की दौड़ में जुटे हैं. मनीष अग्रवाल से टिकट को लेकर बात की गई. उनका कहना था, मेयर टिकट को लेकर आवेदन नहीं किया है. मगर, बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक से जुड़ा हूं, अगर पार्टी मेयर का चुनाव लड़ने को कहेगी, तो पार्टी का आदेश सर्वोपरी है.मैं चुनाव लडूंगा.

सपा में कई नाम चर्चा में

मेयर सीट के लिए सपा में पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, डॉ.आई एस तोमर, डॉ.अनीस बेग, डॉ.विजय यादव का नाम चर्चा में है. मगर, संगठन के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पूर्व विधायक विजय पाल सिंह को चुनाव लड़ने को कह चुके हैं. हालांकि, पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन को भी मजबूत माना जा रहा है, लेकिन उनकी तरफ से पार्टी में कोई मजबूत पैरवी नजर नहीं आ रही है. पैरवी के मामले में डॉ.अनीस बैग भी काफी मजबूत हैं. वह और उनके समर्थक टिकट की कोशिश में लगे हैं.

Also Read: UP Nikay Chunav: बरेली की 15 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका अनारक्षित, आंवला-नवाबगंज महिलाओं के हवाले
कांग्रेस में केबी त्रिपाठी, बसपा को कोई नहीं मिला

बरेली मेयर सीट के लिए कांग्रेस में डॉ केबी त्रिपाठी को मजबूत दावेदार माना जा रहा है. हालांकि, डॉ.मुहम्मद खालिद समेत कई अन्य भी दावेदार हैं. बसपा को अभी तक कोई मजबूत दावेदार नहीं मिला है, लेकिन कई लोगों से बातचीत चल रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें