11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली की नई कमिश्नर संयुक्त समद्दार का जिला अस्पताल में छापा, अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार

ओपीडी की लाइन में लगे मरीजों ने समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद कमिश्नर पैथोलॉजी लैब में गई. यहां स्टाफ से जांच के संबंध में जानकारी ली. महिला वार्ड में मरीजों ने बेहतर इलाज न मिलने की शिकायत की.

Bareilly News: सोमवार शाम बरेली कमिश्नर का चार्ज लेने के बाद कमिश्नर संयुक्त समंदर ने मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में छापा मारा. उन्होंने जिला अस्पताल की ओपीडी की लाइन में लगे मरीजों से इलाज की जानकारी ली.डॉक्टरों के मरीजों को बाहर से दवाएं लिखने पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही सीवर का पानी रास्ते में था. इसको लेकर सीएमएस को व्यवस्थाएं सुधार के निर्देश दिए.

ओपीडी की लाइन में लगे मरीजों ने समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद कमिश्नर पैथोलॉजी लैब में गई. यहां स्टाफ से जांच के संबंध में जानकारी ली. महिला वार्ड में मरीजों ने बेहतर इलाज न मिलने की शिकायत की. इसके बाद बच्चा वार्ड को देखा.मरीजों से बातचीत की. मरीजों को मिलने वाले खाने के बारे में पूछा. मरीजों ने सही खाना मिलने की बात कही.मगर, अस्पताल के बाहर के मेडिकल से दवाएं लिखने की शिकायत की. अस्पताल में जगह – जगह गंदगी थी. इसके बाद नाराजगी जताई. डॉक्टर की कमी पर जल्द डॉक्टर की व्यवस्था करने की बात कही. बोलीं, शासन को लिखा जाएगा. ऑपरेशन और इलाज के नाम पर मरीजों से रूपये लेने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही. सीएमएस ने जिला अस्पताल के बारे में जानकारी दी. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर मौजूद थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें