Bareilly News: बरेली में बुधवार को एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई. मृतक अपनी बहन को दवा दिलाने डॉक्टर के पास ले जा रहा था. मगर, रास्ते में हादसा हो गया. हादसे में एक साथ घर के दो लोगों की मौत से कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
देहात के शाही थाना क्षेत्र के गांव लमकन निवासी गुड्डू (21 वर्ष) अपनी बहन अफसाना (27 वर्ष) को बाइक से दवा दिलाने फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में जा रहा था. गांव गोहाना के पास ईंट भट्टे के सामने फतेहगंज पश्चिमी की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से गुड्डू और अफसाना की मौके पर ही मौत हो गई.
राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की. मगर, वह मौके से फरार हो गया. हादसे की खबर पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया. हादसे के बाद शाही-फतेहगंज रोड पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने वाहनों का आवागमन शुरू कराया. हादसे की खबर सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. एक साथ दो बच्चों के शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया.
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अफसाना की कुछ समय पहले ही शाही थाना क्षेत्र के गांव चकदह में शादी हुई थी. वह कुछ दिन पहले मायके आई थी. इसी दौरान तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते भाई के साथ दवा लेने जा रही थी. मृतक गुड्डू की शादी भी सिर्फ 3 महीने पहले ही हुई है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद