Bareilly News: बरेली में पर्व की तरह मनेगा ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’, 11 से 17 अगस्त तक होगा आयोजन

बरेली में अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को पर्व की तरह मनाने का फैसला लिया गया है. यह कार्यक्रम 11अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा. हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बैठक कर अफसरों को भी जिम्मेदारी बांटी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2022 1:14 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को पर्व (त्यौहार) की तरह मनाने का फैसला लिया गया है. यह कार्यक्रम 11अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा. हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बैठक कर अफसरों को भी जिम्मेदारी बांटी. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन आंदोलन का रूप दें. जनप्रतिनिधि अपने स्तर से लोगों को जागरूक करें. अपने घर, प्रतिष्ठान पर झंडा फहराएं.

यूपी के हर घर में लहराएगा तिरंगा

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार यूपी में अमृत महोत्सव मना रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का भी फैसला लिया है. इस दौरान हर घर में तिरंगा लहराया जाएगा. यूपी के 2.5 करोड़ घर और 50 लाख सरकारी कार्यालय, गैर सरकारी कार्यालय, औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाई आदि में ध्वजारोहण किया जाएगा.

अखिलेश यादव ने भी नेताओं को दिए राष्ट्रध्वज फहराने के निर्देश

इसके अलावा सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी पार्टी के निवर्तमान जिला-महानगर अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान परिषद सदस्य (एमएलसी), पूर्व एमएलसी, विधानसभा अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख,पूर्व ब्लाक एवं सभी प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश, जिला एवं महानगर अध्यक्ष और पार्टी के प्रमुख नेताओं को 09 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराने के निर्देश दिए हैं.

जिलों में पत्र जारी कर याद दिलाई ये बात

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सभी जिलों में पत्र जारी कर कहा है कि, 09 अगस्त के दिन 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन का आह्वान किया था. इसके बाद 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली थी. इसलिए सपा का 09 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक एक सप्ताह का स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के नमन और भारतीय संविधान और लोकतंत्र व्यवस्था की सुरक्षा के संकल्प के लिए समर्पित होगा.

महात्मा गांधी के आह्वान पर ही 09 अगस्त 1942 को समाजवादी नेता स्वर्गीय जय प्रकाश नारायण, डॉ. राम मनोहर लोहिया,अरूणा आशिफ अली, उषा मेहता आदि ने स्वतंत्रता आंदोलन को गति दी थी. अगस्त क्रांति का सपना देश में भारतीय नागरिकों का राज स्थापित करता था.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Exit mobile version