बरेली में पेट्रोल पंप के सुरक्षाकर्मी ने लखनऊ के कारोबारी को मारी गोली, मौके पर ही तोड़ा दम, आरोपी फरार
बरेली में रविवार देर रात पेट्रोल पंप पर कार में तेल डलवाने को लेकर लखनऊ के कारोबारी का सेल्समैन से विवाद हो गया. इससे खफा पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने कारोबारी को गोली मार दी. उसकी मौत हो गई. मृतक कारोबारी के दोस्तों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार देर रात पेट्रोल पंप पर कार में तेल डलवाने को लेकर लखनऊ के कारोबारी का सेल्समैन से मामूली विवाद हो गया. इससे खफा पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने कारोबारी को गोली मार दी. उसकी मौत हो गई. मृतक कारोबारी के दोस्तों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया.उनसे पूछताछ चल रही है.
मगर, आरोपी गार्ड फरार बताया जा रहा है. कारोबारी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वह आधी रात के बाद बरेली के लिए चल दिए हैं. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच में जुट गई है.
दरअसल, यूपी की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा के जोगस पार्क वसंत कुंज निवासी अरविंद द्विवेदी (43) स्टीम प्लेसमेंट कंपनी चलाते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह रविवार देर रात मुरादाबाद से अपने दोस्त विनीत श्रीवास्तव, कंपनी में कार्यरत शुभम वाजपेयी और हनी के साथ कार से लखनऊ लौट रहे थे. यह सभी दो कार में सवार थे. शुभम ने पुलिस को बताया कि बरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरीदपुर थाने के केसरपुर गांव के पास पेट्रोल पंप पर कार में तेल डलवाने के लिए रुके थे.
अरविंद द्विवेदी खुद कार चला रहे थे, जबकि विनीत कुमार श्रीवास्तव की कार चालक शुभम चला रहा था. रात करीब 11.30 बजे केसरपुर गांव के बलवंत फीलिंंग स्टेशन पर अरविंद ने पेट्रोल डलवाने के लिए कार रोकी. सेल्समैन ने कहा कि 10.30 के बाद पेट्रोल पंप बंद हो जाता है. अरविंद ने ऐसी किसी आदेश की जानकारी से इनकार किया, तो सेल्समैन जयवीर और बॉबी से कहासुनी होने लगी. इसी दौरान पेट्रोल पंप का एक गार्ड आ गया. विवाद बढ़ता देखकर अरविंद ने शिकायत लिखने के लिए कंपलेंट बुक मांगी, तो गार्ड भड़क गया.
अरविंद ने नाराजगी जताई, तो कार में बैठे अरविंद पर गार्ड ने बंदूक तान दी. अरविंद ने कहा कि गोली मारने की धमकी दे रहो हो? इतने में गार्ड ने उनके पेट में फायर कर दिया.अरविंद के साथ कार में बैठे हनी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया.मगर, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंप के दोनों आरोपी सेल्समैन को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही पंप मालिक को भी बुला लिया गया है. उनसे पूछताछ चल रही है.
आरोपियों ने झूठी गढ़ी कहानी
पंप के कर्मचारियों ने कहा कि अरविंद अपनी कार में बैठे थे, उसी समय कुछ लोग आकर बहस करने लगे. कहासुनी के बीच उन्हें गोली मार दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे, तो किसी अन्य के आने की पुष्टि नहीं हुई. गार्ड उनकी कार के पास खड़ा दिख रहा था. इसी आधार पर दोनों सेल्समैन को थाने लाया गया. उसने पूछताछ चल रही है. हालांकि, गार्ड अभी फरार बताया जा रहा है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली