पुलिसकर्मियों का रुपये बांटने का वीडियो वायरल, दो दरोगा, कांस्टेबल सस्पेंड, 14 लाइन हाजिर

बरेली में पुलिस की उगाही का बड़ा खेल सामने आया है.यहां के चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार तिवारी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें चौकी इंचार्ज रुपयों की उधारी को लेकर सिपाही उत्तम कुमार से बातचीत कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 7:11 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के किला थाना क्षेत्र की गढ़ी चौकी के पुलिस कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इसमें पुलिस कर्मी रुपयों का बटवारा कर रहे हैं.इसके साथ ही अन्य आरोप प्रत्यारोप की भी बात सामने आ रही है. यह मामला पुलिस अफसरों के संज्ञान में आने के बाद जांच कराई गई. इसके बाद एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने शनिवार को जांच के बाद दो सब इंस्पेक्टर, एक सिपाही को सस्पेंड किया.इसके साथ ही चौकी के 14 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है. एसएसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

शनिवार को बरेली में पुलिस की उगाही का बड़ा खेल सामने आया है. यहां के चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार तिवारी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें चौकी इंचार्ज रुपयों की उधारी को लेकर सिपाही उत्तम कुमार से बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान चौकी इंचार्ज किला थाने में दूसरे दरोगा रवि शर्मा को बहुत बड़ा दलाल बता रहे हैं.

इसके साथ ही पैसा कहां कहां तक जाता है. यह बात बताते हुए सुनाई दे रहे हैं. इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो होने के बाद पुलिस की जांच कराई गई.इसके बाद एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने एसपी सिटी राहुल भाटी की रिपोर्ट के बाद सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार तिवारी, रवि कुमार शर्मा,आरक्षी (सिपाही) उत्तम कुमार को सस्पेंड किया गया है.

इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर अमन कुमार, जयवीर सिंह राठी, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र प्रताप, मनीष कुमार, साकिब जमाल, मोहित कुमार, शिव कुमार, आशीष कुमार, जयदीप, गौरव त्रिपाठी, निशू और लवी त्यागी को लाइन हाजिर किया गया है. एसएससी की कार्रवाई के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है.

वर्जन:

“सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.इसमें किला थाने की गढ़ी चौकी के चौकी इंचार्ज और एक सिपाही के बीच बातचीत हो रही है.इसमें चौकी इंचार्ज, एक सब इंस्पेक्टर, एक सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है.इसके साथ ही 14 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है.”

राहुल भाटी, एसपी सिटी बरेली

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version