UP Crime News: बरेली पुलिस ने 1.50 करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर ग‍िरफ्तार, एक आरोपी फरार

आरोपी कैंट थाने के मोहनपुर गांव निवासी उमेश और फरीदपुर थाने के मामनपुर गांव निवासी धर्मवीर को बरेली के सुरेश शर्मा नगर चौराहे के पास से एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. बारादरी थाना पुलिस ने अपराध संख्या 1002/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट और 1003/2022 धारा 8/18 NDPS एक्ट पंजीकृत किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2022 1:43 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने शनिवार को 1.50 किलो अफीम के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है. पुलिस ने एक आरोपी के फरार होने की बात कही है.आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर जांच में जुटी है.

एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार

शहर की बारादरी थाना पुलिस ने दो अवैध मादक पदार्थ (अफीम तस्कर) को किया गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है. इसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 95 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी कैंट थाने के मोहनपुर गांव निवासी उमेश और फरीदपुर थाने के मामनपुर गांव निवासी धर्मवीर को बरेली के सुरेश शर्मा नगर चौराहे के पास से एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. बारादरी थाना पुलिस ने अपराध संख्या 1002/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट और 1003/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया है.

Up crime news: बरेली पुलिस ने 1. 50 करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर ग‍िरफ्तार, एक आरोपी फरार 2
दूसरा आरोपी महावीर फरार हो गया

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग पहले भी कई बार अफीम लेकर सुरेश शर्मा नगर चौराहे व सैटेलाइट से बस में बैठकर उत्तराखण्ड गए थे. यह माल हम मोमनपुर के जंगल से बताएं गए एक स्थान से लेकर आते थे. माल बेचकर पैसे भी बताये गए स्थान पर देते. इसके अलावा सिरौली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अभियुक्त सचिन को किया गिरफ्तार किया.आरोपी के पास से 500 ग्राम अफीम बरामद की गई. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई गई है.आरोपी बदायूं के बिनावर थाने के सलननगर गांव निवासी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके गांव का ही दूसरा आरोपी महावीर फरार हो गया है. सिरौली थाना पुलिस ने अपराध संख्या 383/22 धारा 8/18/29 NDPS Act में पंजीकृत किया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version