24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली पुलिस ने तस्कर को दुर्लभ प्रजाति के सांप के साथ पकड़ा,कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

बरेली की बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर शाहजहांपुर रोड पर स्थित जीरो प्वाइंट रजऊ परसपुर से गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव ब्रहम्म दासपुर निवासी रामाशीष को हिरासत में लिया.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने वन्यजीव जंतुओं की तस्करी करने वाले एक तस्कर को दुर्लभ प्रजाति के दोमुंहा सांप के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर फरार हो गया.इस दोमुंहा सांप की कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है.

आरोपी को जेल भेजने की तैयारी

बरेली की बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर शाहजहांपुर रोड पर स्थित जीरो प्वाइंट रजऊ परसपुर से गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव ब्रहम्म दासपुर निवासी रामाशीष को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ कर तलाशी ली.इस दौरान उसके पास से दो करोड़ रुपए कीमत का दोमुंहा सांप बरामद हुआ है.मगर, शाहजहांपुर जनपद के हसनपुर रसिया निवासी ओमपाल तस्कर फरार होने में सफल साबित हुआ है.बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने धारा 9/51 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.

यौनवर्धक दवाएं बनाने को विदेशों में तस्करी

वन विभाग के अफसरों ने बताया कि यह सांप यौनवर्धक दवाओं को बनाने में इस्तेमाल में किया जाता है.इसकी मांग चीन, थाईलैंड आदि देश मे काफी है.अंतराष्ट्रीय बाजार में अधिक मांग होने के कारण देश भर में तस्करों का एक नेटवर्क संचालित है. यह सांप की खरीद-फरोख्त करते है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें