20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली पुलिस ने 24 घंटे में महिलाओं के लुटेरों को पकड़ा, लूट का सामान और नकदी बरामद

तीनों आरोपियों के पास से लूट का सामान और नकदी बरामद हुई है. इसके साथ ही साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित युवती के खाते में 50 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कराई है. यह राशि साइबर ठगों ने रिश्तेदार बनकर गूगल पे से खाते में ट्रांसफर करा ली थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने बुधवार को महिलाओं से लूट एवं छिनैती करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी फरार है. इन तीनों आरोपियों के पास से लूट का सामान और नकदी बरामद हुई है. इसके साथ ही साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित युवती के खाते में 50 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कराई है. यह राशि साइबर ठगों ने रिश्तेदार बनकर गूगल पे से खाते में ट्रांसफर करा ली थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र की विष्णुपुरम कॉलोनी पीलीभीत बाईपास निवासी मंजू देवी के गले से लुटेरे चेन लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने बुधवार को लूट के आरोपी बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कैंट थाना क्षेत्र के बारी नगला गांव निवासी शेर सिंह फरार है.शिवकुमार के पास गले की सोने की चेन और बाइक बरामद की है.इसके साथ ही बारादरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहल्ला चक छोटा मंदिर निवासी आमिर और चक महमूद छोटा मंदिर के पास चुने वाली गली निवासी अरसान को गिरफ्तार किया है.

इनके पास से 34 हजार नकद, 5 पीली धातु, एक जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी बिछवे, 315 बोर का तमंचा, चाकू और बाइक बरामद हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रेमनगर, सीबीगंज, मीरगंज, भोजीपुरा आदि थानों में मुकदमा दर्ज हैं. आरोपियों ने कई घटनाओं का खुलासा किया है.इसके अलावा साइबर क्राइम पुलिस ने किला थाने के कुंवरपुर निवासी निवासी राहिना परवीन के खाते में 50000 रूपये ट्रांसफर कराएं हैं. साइबर ठगों ने चार दिन पूर्व 6 अगस्त को 74,998 रुपये रिश्तेदार बनकर गूगल पे से खाते से ट्रांसफर करा लिए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें