बरेली पुलिस ने आठ घंटे में बरामद की हरदोई से चोरी की गई लाइसेंसी रायफल, तीन मुल्जिम भी गिरफ्तार

हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के बेरूआ गांव निवासी साहब लाल यादव ने मंगलवावर को भोजीपुरा थाने में लाईसेंसी रायफल नं. AB08-00142 को चोरी कर ले जाने के मामले में एफआइआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 में मुकदमा दर्ज किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 11:50 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की भोजीपुरा थाना पुलिस और एसओजी ने 8 घंटे में हरदोई से चोरी लाइसेंसी रायफल को बरामद किया है. आरोपी ने कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया है. इसके साथ ही लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

बचे हुए 400 रुपये भी मिले

हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के बेरूआ गांव निवासी साहब लाल यादव ने मंगलवावर को भोजीपुरा थाने में लाईसेंसी राईफल नं. AB08-00142 को चोरी कर ले जाने के मामले में एफआइआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 में मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद भोजीपुरा पुलिस और एसओजी ने आरोपी राजेश को राईफल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. भोजीपुरा में स्थित प्रशिक्षण संस्थान ग्राम्य विकास भवन की बाउन्ड्री के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ के बाद लाईसेन्सी राईफल बरामद की.आरोपी राजेश ने पूछताछ में बताया कि उसने पिछले माह भगवन्तापुर से दोहना पीतमराय जाने वाले रास्ते पर एक जगह कुछ पैनल व केबिल चुराया था. पैनल तो उसने राह चलते कबाड़ी को बेच दिए थे. इसके बचे हुए 400 रुपये भी मिले.

कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपी पकड़े

कोतवाली पुलिस ने लूट का प्रयास करने वाले तीन अभियुक्तों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने आरोपी शिवम, रिषभ चौहान और अभिषेक कश्यप उर्फ गोलू को एक-एक नाजायज चाकू एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version