16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में रिजवान और जैनब की लव स्टोरी में क्‍यों आई कड़वाहट, जानें गर्भवती पत्नी की हत्या का राज

शादी से खफा परिजनों ने मकान का बंटवारा कर रिजवान को अलग कर दिया. इस बात को लेकर रिजवान की परिजनों से काफी दिनों से कहासुनी चल रही थी. यह कहासुनी काफी बढ़ गई. इस कहासुनी के बीच 6 माह की गर्भवती पत्नी जैनब बोलने लगी. इससे खफा रिजवान ने पत्नी को फटकार लगाई.

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी निवासी रिजवान और जैनब की लव स्टोरी काफी चर्चित थी. लंबे समय दोनों की लव स्टोरी चली. दोनों के परिवार रिश्ते से खुश नहीं थे. इसलिए 8 महीने पहले ही दोनों ने घर से भाग कर शादी की. इससे परिवार वाले खफा भी हुए. दोनों नहीं माने. कुछ महीने घर से दूर शाहजहांपुर रोड के नकटिया में एक किराए के मकान में रहे. यह दोनों कुछ दिन पहले ही अपने घर लौट आए थे.

कपड़ों से ढक कर चला गया

शादी से खफा परिजनों ने मकान का बंटवारा कर रिजवान को अलग कर दिया. इस बात को लेकर रिजवान की परिजनों से काफी दिनों से कहासुनी चल रही थी. यह कहासुनी काफी बढ़ गई. इस कहासुनी के बीच 6 माह की गर्भवती पत्नी जैनब बोलने लगी. इससे खफा रिजवान ने पत्नी को फटकार लगाई. यह बात काफी बढ़ गई. इसके बाद रिजवान ने पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी का शव स्टोर रूम की छत पर फेंकने के बाद कपड़ों से ढक कर चला गया. यह नजारा उसकी 10 वर्षीय बहन देख रही थी. उसने हरियाणा में कार्य करने वाले पिता को सूचना दी. पिता ने पुलिस को बताया. पुलिस ने शव कब्जे में लिया. इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई. वह फरार हो गया. मृतक जैनब के पिता की तरफ से दो लाख रुपए और मोटरसाइकिल न देने पर हत्या का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद लव स्टोरी से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक की चर्चा पूरे कस्बे में बनी हुई है.

Also Read: यूपी निकाय चुनाव से पहले सपा की गोला गोकर्णनाथ में अग्नि परीक्षा, जानें भाजपा की रणनीति…

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें