Loading election data...

बरेली के राधा माधव स्कूल का अजब फैसला, फुल आस्तीन शर्ट पहने स्टूडेंट को स्कूल से निकाला, जानें पूरा मामला

फुल आस्तीन शर्ट पहनकर स्टूडेंट को सुबह से दोपहर तक स्कूल के बाहर खड़ा रहना पड़ा. उन्होंने परिजनों को स्कूल प्रबंधन के फैसले की जानकारी दी. इसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे. उन्होंने प्रबंधन से बात करने की कोशिश की. मगर उन्होंने बात करके से इंकार कर दिया. अभिभावकों ने डीएम से मामले की शिकायत की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 7:11 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव स्कूल प्रबंधन के फैसले से मंगलवार को स्टूडेंट को काफी दिक्कत हुई. स्कूल प्रबंधन ने फुल आस्तीन शर्ट पहनकर आने वाले स्टूडेंट को स्कूल परिसर से बाहर कर दिया. इसके चलते स्टूडेंट को सुबह से दोपहर तक स्कूल के बाहर खड़ा रहना पड़ा. उन्होंने परिजनों को स्कूल प्रबंधन के फैसले की जानकारी दी. इसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे. उन्होंने प्रबंधन से बात करने की कोशिश की. मगर उन्होंने बात करके से इंकार कर दिया. अभिभावकों ने डीएम से मामले की शिकायत की.

काफी मिन्नतें की

शहर के बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव स्कूल में काफी मच्छर हैं. इसके चलते मंगलवार को स्टूडेंट हाफ आस्तीन की शर्ट के स्थान पर फुल आस्तीन की शर्ट पहन कर स्कूल आएं थे. यह देख स्कूल प्रबंधन ने नाराजगी जताई.इसके साथ ही फुल आस्तीन शर्ट पहनने वाले स्टूडेंट को स्कूल से बाहर निकाल दिया. स्टूडेंट के पास मोबाइल नहीं थे. इसके साथ ही जिस वाहन से आते हैं.वह छुट्टी के बाद ही लेकर जाते हैं. इसलिए उन्होंने स्कूल के अंदर आने के लिए काफी मिन्नतें की. मगर उनको अंदर नहीं घुसने दिया. यह खबर कई घंटे बाद स्टूडेंट के परिजनों को लगी. वह तुरंत स्कूल पहुंचे.

बरेली के राधा माधव स्कूल का अजब फैसला, फुल आस्तीन शर्ट पहने स्टूडेंट को स्कूल से निकाला, जानें पूरा मामला 2
पक्ष जानने की कोशिश की

उन्होंने बात करने से मना कर दिया. इससे खफा अभिभावकों ने डीएम से मामले की शिकायत की है. जिसके चलते मामले की जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है. इससे पहले भी राधा माधव स्कूल में फीस को लेकर कुछ बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया था. इसके बाद काफी हंगामा हुआ. कोरोना वायरस महामारी में परीक्षा कराने को लेकर भी हंगामा हुआ था. मगर इस बार नए फैसले से काफी दिक्कत हुई है. इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल आरसी धस्माना को फोन कर पक्ष जानने की कोशिश की. मगर, उनका फोन नहीं उठा.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version