Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं. प्रशासन के साथ ही दावेदार जनता के बीच महीनों से मेहनत में जुटे हैं. मगर, उनकी निगाह अब आरक्षण पर लगी है. नगर निकायों के आरक्षण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है. आरक्षण फाइनल करने की कवायद चल रही है. लेकिन, अंतिम मुहर 18 नवंबर तक लगने की उम्मीद है.
दावेदारों की निकाय का आरक्षण बदलने से महीनों की मेहनत खराब हो जाएगी. इसलिए अपने-अपने मुताबिक आरक्षण कराने की कोशिश भी चल रही है. कोई सबंधित अफसरों से खामोशी से सिफारिश करा रहा है, तो वहीं कुछ सत्ताधारी नेताओं की परिक्रमा कर रहे हैं. इसके बाद भी उनकी निगाह आरक्षण पर लगी है. निकाय का आरक्षण मनमुताबिक न होने से अरमानों पर पानी फिर जाएगा. बरेली नगर निगम में 80 वार्ड हैं.
बरेली नगर निगम के 80 वार्ड के आरक्षण की एक फर्जी सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उसको लोग सच मान रहे हैं. अभी प्रशासन की तरफ से आरक्षण फाइनल नहीं हुआ है. मगर, लोगों को उम्मीद है कि वायरल फर्जी सूची 95 फीसद सही है.
नगर निगम में 70 वार्ड थे. 2017 निकाय चुनाव से पहले परिसीमन हुआ था. 10 वार्ड बढ़े थे. हालांकि, इस बार किसी तरह का परिसीमन नहीं हुआ है.
2017 नगर निकाय चुनाव में बरेली नगर निगम के 80 वार्ड में से चार वार्ड बिहारीपुर सिविल लाइंस, जाटवपुरा, मॉडल टाउन और नौमहला वार्ड अनुसूचित जाति, महिला अनुसूचित जाति के लिए शुगर फैक्टरी और नवादा शेखान रिजर्व किए गए थे. 35 वार्ड जनरल (अनारक्षित) थे.
इसमें बड़ी बिहार, कटरा चांद खां, शांति विहार, हारूनगला, रेलवे कॉलोनी, इंदिरा नगर, मौलानगर, फरीदापुर चौधरी, स्वालेनगर, गांधी उद्यान, परतापुर चौधरी, रामपुर बाग, सहसवानी टोला, बिहारीपुर मेमरान, आकाश पुरम, शास्त्री नगर, जनकपुरी, नगरिया परीक्षित, बानखाना, सैदपुर हॉकिंस, कुंवरपुर, गुलाब नगर, कानूनगोयान, साहूकारा, सिकलापुर, सुरेश शर्मा नगर, बजरिया पूरनमल, आवास विकास, खन्नू मोहल्ला, शाहाबाद, पीर बहौड़ा,अलमगीरी गंज,घेर शेख मिट्ठू, इंग्लिश गंज और सौदागरान हैं.
नगर निगम के वार्ड छोटी बिहार, ब्रह्मपुरा, हजियापुर, संजय नगर, सुभाष नगर, मणिनाथ, मथुरापुर, राहपुरा चौधरी, महेशपुर, मलूकपुर, अटरिया, किला छावनी, सरनिया और सूफी टोला अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए आरक्षित थे, जबकि आजमनगर, कटघर, जौहरपुर, बेनीपुर चौधरी, फालतूनगंज, नई बस्ती और रबड़ी टोला पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित थे.
शहर के वार्ड नेकपुर, वीर भट्टी, सिठौरा, कंजादासपुर, खलीलपुर, आईवीआरआई, बनखंडी नाथ मंदिर, नंदोसी, कांकर टोला, चौधरी मोहल्ला, गांधीपुरम, जोगी नवादा, रोहली टोला, भूड़, चक महमूद, बिधौलिया, एजाजनगर और चक महमूद नगर महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए थे.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली