Bareilly News: नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक में मारी टक्कर, इंटरव्यू देने जा रहे युवक- युवती की मौत
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को दिल्ली नेशनल हाईवे पर कुल्छा खुर्द गांव के पास एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक सवार युवक-युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को दिल्ली नेशनल हाईवे पर कुल्छा खुर्द गांव के पास एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक सवार युवक-युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. इसके बाद शिनाख्त कर परिवार के लोगों को सूचना दी. इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों इंटरव्यू देने जा रहे थे.
एक निजी अस्पताल में करते थे दोनों काम
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के कुल्छा खुर्द में पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी. इसके फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव निवासी कपिल गंगवार (24 वर्ष) और भोजीपुरा के चकदहा गांव निवासी उसकी महिला मित्र सुमन गंगवार (25 वर्ष) की मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतकों के परिजनों ने बताया कि कपिल बरेली के एक निजी अस्पताल में काम करता था. जबकि सुमन रामपुर के शाहाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में काम करती थी.
इंटरव्यू देने जा रहे थे दोनों बाइक सवार
कुछ दिन पूर्व कपिल ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. यह दोनों मुरादाबाद में नौकरी का इंटरव्यू देने बाइक से जा रहे थे, लेकिन मीरगंज के कुल्छा खुर्द गांव के पास सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस को रोकने की कोशिश की, तो उसका चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
मौके से बस चालक फरार
लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई.यहां के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे. शव की शिनाख्त कर की. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली