Bareilly News: आज यानी 14 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच बरेली में रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है. बरेली पुलिस ने सावन में हर शुक्रवार की शाम 8 बजे से सोमवार की रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन किया है. यह रूट डायवर्जन 23 जुलाई को शिवरात्रि पर्व पर भी लागू रहेगा. इसके साथ ही शहर में भारी वाहन की एंट्री पर पाबंदी रहेगी. ट्रांसपोर्टर शहर के बजाय शाहजहांपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से ट्रांसपोर्ट को संचालित करेंगे.
15 जुलाई यानी शुक्रवार रात 8 बजे से लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर बड़ा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद बिलारी, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर से दिल्ली जाएंगे. इसी मार्ग से दिल्ली वाया बरेली- लखनऊ से वापसी करेंगे. बरेली से रामपुर – मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से जाएंगे, जबकि नैनीताल और पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाईपास से शाहजहांपुर की तरफ निकल जाएंगे.
इन वाहनों की शहर में एंट्री नहीं होगी. बरेली से आगरा जाने वाले भारी एवं छोटे वाहन बदायूं रोड से प्रतिबंधित रहेंगे. इनको सैटेलाइट से ट्रांसपोर्ट नगर, इनवर्टिज तिराहा से बड़ा बाईपास, मिलक,रामपुर,शाहाबाद बिलारी, बबराला, गुन्नौर, नरौरा अलीगढ़ से जा सकेंगे.
रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन नेशनल हाईवे से बरेली के फरीदपुर बाईपास होते हुए अपनी मंजिल पर जाएंगे. परसाखेड़ा औधोगिक क्षेत्र के भारी वाहन झुमका चौराहा से बड़ा बड़ा बाईपास से आवागमन कर सकेंगे. शाहामतगंज, लीची बाग सैटेलाइट को आने जाने वाले सभी भारी वाहन को ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित होंगे. बरेली शहर के सभी ट्रांसपोर्टर सावन में अपना कारोबार ट्रांसपोर्टनगर से संचालित करेंगे.
रोडवेज बस रविवार की सुबह 6 बजे से सोमवार की शाम 8 बजे तक एवं शिवरात्रि पर्व पर रूट डायवर्जन से चलेंगी. पुराना रोडवेज बस अड्डे से रोडवेज की बसों को अयूब खान चौराहा, चौकी चौराहा, बियाबानी कोठी, से मालियों की पुलिया और सेटेलाइट से भेजा जाएगा. दिल्ली की तरफ जाने वाली रोडवेज बस सेटेलाइट से नरियावल ट्रांसपोर्ट नगर, इन्वर्टिस चौराहा, बड़ा बाईपास होकर आगे जाएंगी.
लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बस सेटेलाइट से टीपी नगर होते हुए फरीदपुरपर निकलेंगी. बरेली से आगरा की ओर जाने वाली रोडवेज बस और हल्के वाहन लाल फाटक रामगंगा, अखा़, गैनी, अलीगंज, बिसौली, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होकर जाएंगी, जबकि बरेली से बदायूं की ओर जाने वाली रोडवेज बस एवं हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला और कुंवरगांव से जा सकेंगी.
Also Read: Bareilly News: बरेली में कांवड़ यात्रा से पहले नॉनवेज और शराब पर पाबंदी, इन नियमों का करना होगा पालन
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद