13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly: बरेली में नव विवाहिता की मौत पर हंगामा, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

ससुराल वाले विवाह के बाद से ही प्रीति को प्रताड़ित करते थे. उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. भाई दयाशंकर ने बताया कि रक्षाबंधन पर भी उन्होंने प्रीति के साथ मारपीट की थी. इस बार ससुराल वालों ने उसकी जान ले ली.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को ससुराल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद बाद पति और ससुराल पक्ष के लोग शव घर में ही छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंचे महिला के भाई ने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के बीहट गांव निवासी अर्जुन की पत्नी प्रीति की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के सिद्धपुर चित्रसेन गांव निवासी दयाशंकर ने बताया कि उसके पिता भानु प्रताप ने इसी साल 16 जून को प्रीति का विवाह अर्जुन से किया था. लेकिन, दहेज में बाइक और अन्य दहेज न मिलने पर अर्जुन और उसके घर वाले नाराज थे.

ससुराल वाले विवाह के बाद से ही प्रीति को प्रताड़ित करते थे. उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. भाई दयाशंकर ने बताया कि रक्षाबंधन पर भी उन्होंने प्रीति के साथ मारपीट की थी. इस बार ससुराल वालों ने उसकी जान ले ली.

अर्जुन ने पत्नी के मायके वालों को सूचना दी कि प्रीति की हालत खराब है. लेकिन, जब मायके वाले प्रीति की ससुराल पहुंचे, तो घर के लोग फरार थे. उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस से करते हुए दहेज हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें