बरेली में सपाई बोले, कुछ लोगों की नादानी से बिगड़ रहा है माहौल, एसएसपी से कही ये बात…
निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि, बरेली की गंगा जमुनी पहचान की हर जगह मिशाल दी जाती है. गैंगरेप के आरोपी खुलेआम घूमने की भी शिकायत की.
Bareilly News: शहर में बार-बार माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर सोमवार में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं के एक शिष्टमंडल ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से मुलाकात की. एसएसपी ने मामलों की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
घटना पर चिंता जताई
निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि, बरेली की गंगा जमुनी पहचान की हर जगह मिशाल दी जाती है. गैंगरेप के आरोपी खुलेआम घूमने की भी शिकायत की.पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने राजेंद्र नगर में मस्जिद के पास बिरयानी की दुकान पर की गई घटना पर चिंता जताई. बोले, बरेली आला हजरत और नाथ नगरी के नाम से जानी जाती है. यहां का सौहार्द पूरे देश में मशहूर है, लेकिन कुछ लोगों की नादानी ने जरा सी घटना को बड़ा बना दिया जाता है. नगर निगम यदि अतिक्रमण हटा रहा था, तो उसमें भाजपा नेताओं की भूमिका का कोई औचित्य ही नहीं. अतिक्रमण में भेदभाव गलत है. कुछ लोगों को टारगेट बनाया जा रहा है. एक गुट की शिकायत पर तो आक्रोश पनपता है.
Also Read: बरेली में बिजली कटौती और फाल्ट ने छीना लोगों का सुकून, घरों को छोड़ लोग होटल में बिता रहे रात
एफआईआर दर्ज की गई
उन्होंने पीड़ितों से भाजपा के लोगों की उगाही की शिकायत भी की. निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने इस तरह की घटनाओं से शहर के वातावरण खराब होता है. निष्पक्ष दुस्साहसियों पर कार्रवाई की मांग की.पुलिस द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न बड़ा अजीब सा लगता है. एक पत्रकार उस घटना को प्रकाशित करते हैं. जिसके साक्ष्य वीडियो के रूप में मौजूद हैं. इसके बाद भी उनके साथी पवन वर्मा और कामरान पर एफआईआर दर्ज की गई. पवन वर्मा को जेल भेज दिया.एक और पत्रकार अमल सैनी पर भी असामाजिक तत्वों ने हमला किया. मगर एफआईआर के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई.निवर्तमान जिला महासचिव योगेश यादव और उपाध्यक्ष संजीव यादव ने भी समस्याओं को गिनाया. ज्ञापन देने वालों में प्रमोद यादव एड.हैदर अली,असलम खान,मोहित भारद्वाज समेत तमाम सपाई मौजूद थे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद