15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: सावन के अंतिम सोमवार को शहर के 5KM दायरे के शिक्षण संस्थान बंद, 10 अगस्त को खुलेंगे स्कूल

Bareilly News: डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने भारी भीड़ को देखते हुए शहर से पांच किमी के दायरे में आने वाले सभी शिक्षण संस्थाओं को 8 अगस्त को बंद करने का फैसला लिया है. सोमवार के अवकाश का आदेश डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सभी स्कूलों को जारी कर दिया है. इसके साथ ही 9 अगस्त की मुहर्रम (आशूरा) की छुट्टी है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सावन के अंतिम सोमवार यानी 08 अगस्त को शहर और देहात के मंदिरों में लाखों की संख्या में भोलेभक्त कांवड़ियों के जलाभिषेक करने की उम्मीद है. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने भारी भीड़ को देखते हुए शहर से पांच किमी के दायरे में आने वाले सभी शिक्षण संस्थाओं को 8 अगस्त को बंद करने का फैसला लिया है. सोमवार के अवकाश का आदेश डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सभी स्कूलों को जारी कर दिया है. इसके साथ ही 9 अगस्त की मुहर्रम (आशूरा) की छुट्टी है. इसलिए 10 अगस्त को शिक्षण संस्थान खुलेंगे.

यूपी के गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ के शिक्षण संस्थान को 08 अगस्त को पहले ही बंद करने की घोषणा हो चुकीं है. मगर, शनिवार रात बरेली के शिक्षण संस्थान में भी सोमवार के अवकाश का आदेश जारी हो गया है. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने आदेश में शहर के पांच किमी के दायरे में आने वाले सभी यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसआई बोर्ड. टेक्नीकल कॉलेज, महाविद्यालय, आईटीआई, पालिटेक्निक को बंद रखने के लिए कहा है. मगर, किसी शिक्षण संस्थान में पहले से कोई परीक्षा तय है, तो वह होगी. हालांकि, निजी शिक्षण संस्थान ने शनिवार की पढ़ाई के बाद 9 अगस्त तक की बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी है.

जीआरएम स्कूल की दोनों शाखाएं, हार्टमैन, बीबीएल की सभी ब्रांच, डीपीएस, मदर्स स्कूल, विद्या भवन स्कूल, थ्री डाट्स, माधव राव सिंधिया स्कूल, पद्मावती अकादमी, हैप्पी ट्रेल्स नवाबगंज, अल्मा मातेर स्कूल, जिंगल बेल्स स्कूल की सभी शाखाएं, पर्ल्स नेक्सट जेनरेशन स्कूल, बेदी इंटरनेशनल स्कूल आदि बंद रहेंगे. इसके साथ ही सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल में भी अवकाश रखा गया है. डीएम ने सोमवार के अवकाश का पत्र सभी संबंधित अफसरों को भेज दिया गया है.इसके अलावा देहात के शिक्षण सस्थाओं के प्रबंधन ने भी सोमवार को लेकर अवकाश घोषित कर दिया है. मंगलवार को मुहर्रम के चलते छुट्टी है. इसलिए बुधवार यानी 10 अगस्त को शिक्षण संस्थान खुलेंगे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें