Loading election data...

UP Crime: बरेली में रिश्तों का कत्ल, कलयुगी पुत्र ने बुलेट नहीं दिलाने पर मां को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार

UP Crime: बरेली शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला भूड़ लल्ला मार्केट के पीछे रहने वाली फरीदा बेगम (55) की विगत 22 जनवरी की शाम को लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. मगर, कई दिन की कोशिश के बाद भी घटना को लेकर जांच नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2023 6:48 PM
an image

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पुत्र ने बुलेट खरीदने को रुपये नहीं देने पर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने लोहे की रॉड मां के सिर पर मारी. इसके बाद मां की मौत के बाद घर से फरार हो गया. पुलिस के आने के बाद कई दिन तक मां की मौत पर रोने की नौटंकी करता रहा. मगर, पुलिस ने आरोपी को मोबाइल की लोकेशन के बाद हिरासत में ले लिया. इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने पूरी घटना का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया है.

शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला भूड़ लल्ला मार्केट के पीछे रहने वाली फरीदा बेगम (55) की विगत 22 जनवरी की शाम को लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई थी. मौके पर में रखा सामान तितर-बितर पाया गया था, जिससे शुरुआत में ये लूट के दौरान हत्या का मामला नजर आ रहा था.

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. मगर, कई दिन की कोशिश के बाद भी घटना को लेकर जांच नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही थी. इसके बाद गहराई से पड़ताल करते हुए बरेली के डीआईजी-एसएसपी अखिलेश चौरसिया के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम स्वेता यादव ने प्रेमनगर थाना पुलिस टीम के साथ घटना का खुलासा किया है.

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के बाद मृतक के बेटे अफसय खान उर्फ लकी को रविवार रात हिरासत में हिरासत में ले लिया. अफसय ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से अपनी मां से बुलेट मोटर साइकिल खरीदने के लिए रुपये मांग रहा था. मगर, उसकी मां इनकार कर रही थी. घटना के दिन भी बुलट खरीदने की बात को लेकर लकी की अपनी मां से कहासुनी हो गई थी. इसी बात पर गुस्से में आकर अफसय उर्फ लकी ने घर में रखे लोहे की सरिया के टुकड़े से अपनी मां के सिर पर मार दिया. इससे उसकी मां फरीदा बेगम की मौत हो गई.

Also Read: UP: श्रमिकों की बेटी की शादी के लिए 75 हजार रुपये देगी योगी आदित्यनाथ सरकार, 12 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन…

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की सरिया भी बरामद की. इसके बाद एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि मृतक महिला की कोई औलाद नहीं थी, इसलिए उसने आरोपी को गोद लिया था. मगर, उसने जिंदगी संवारने वाली मां की ही जान ले ली.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version