बरेली ट्रिपल मर्डर कांड में क्रॉस FIR, मुख्य अभियुक्त की भाभी ने 16 पर दर्ज कराया मुकदमा, 4 गिरफ्तार
बरेली ट्रिपल मर्डर कांड में फरीदपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद फार्म के मालिक परमवीर सिंह, मैनेजर खांचाची लाल शर्मा, देवेंद्र सिंह यादव, विकल समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हत्या, हत्या का प्रयास और बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया
Bareilly: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में कटरी की जमीन को लेकर हुए फायरिंग कांड में नया मोड़ आ गया है. मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुरेश प्रधान की भाभी अनीता सिंह की ओर से फरीदपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
इस एफआईआर में कृषि फार्म के मालिक परमवीर सिंह, मुख्य आरोपी सुरेश प्रधान समेत 33 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने वाले फार्म के मैनेजर खांचाची लाल शर्मा समेत 8 लोगों को नामजद किया गया है, वहीं 8 अज्ञात हैं.
फरीदपुर क्षेत्र के कटरी के गोविंदपुर गांव में बुधवार रात जमीन विवाद में फायरिंग हुई थी. इसमें कृषि फार्म मालिक सरदार परमवीर सिंह के दो सेवादार परविंदर और देवेंद्र सिंह की मौत हो गई थी. इसके साथ ही सुरेश प्रधान पक्ष का गुल मोहम्मद मारा गया था. सुरेश प्रधान समेत कई लोग घायल हुए थे. उसके पक्ष के लोग घायल अवस्था में उसे स्टीमर में डालकर बचा ले गए थे. अगले दिन गुरुवार को परमवीर सिंह की ओर से मैनेजर खजांची लाल शर्मा ने 18 नामजद समेत 33 के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस हिस्ट्रीशीटर की तलाश में दबिश दे रही थी. मगर, शनिवार रात मुख्य आरोपी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही दो बेटों समेत तीन को जेल भेजा था. रविवार शाम फरीदपुर थाना पुलिस से मुकदमे के संबंध में दूसरे पक्ष के परमवीर सिंह, रविंद्र यादव, खजांची लाल शर्मा और वीकल मिलने गए थे. पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया. उनकी टाटा सफारी कार भी कब्जे में ले ली गई है.
इसी कार से परमवीर सिंह साथियों के साथ थाना फरीदपुर पुलिस से मिलने आए थे. अनीता सिंह की ओर से 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें परमवीर सिंह, रविंद्र सिंह यादव, वीकल, खजांची लाल शर्मा, धर्म सिंह, सुरेंद्र सिंह, मृतक देवेंद्र सिंह और परमिंदर सिंह को नामजद करते हुए 8 अज्ञात के खिलाफ हत्या एवं हत्या का प्रयास और बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
फरीदपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि अनीता सिंह की तरफ से 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें नामजद परमवीर सिंह, देवेंद्र सिंह यादव समेत चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली