UP Board Result: बरेली में हिमांशु और रोहित संयुक्त टॉपर, दूसरे और तीसरे स्थान पर इन छात्रों का कब्जा

UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. शनिवार दोपहर 02 बजे यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट जारी हो गया है. बरेली का ओवरऑल रिजल्ट 88.70 फीसद रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2022 7:56 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. शनिवार दोपहर 02 बजे यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट जारी हो गया है. बरेली का ओवरऑल रिजल्ट 88.70 फीसद रहा है. जिले में 46830 छात्र-छात्राओं ने 10 वीं की परीक्षा दी थी. इसमें 46123 रेगुलर (व्यक्तिगत) और 707 प्राइवेट ( संस्थागत) थे. शहर के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र रोहित प्रजापति और नवाबगंज के लालता प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्र हिमांशु गंगवार ने 95.33 फीसद अंक के साथ संयुक्त रुप से पहला स्थान पाया है.

शुभी सक्सेना ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

फरीदपुर की छात्रा शुभी सक्सेना 95 फीसद अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. जोकि फरीदपुर के किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा हैं, जबकि ध्रुव गुप्ता ने 94.67 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है. यह शहर के शांति अग्रवाल इंटर कॉलेज के छात्र हैं. किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर की छात्रा श्रेया मिश्रा ने 94 फीसद अंकों के साथ चौथा स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फरीदपुर के छात्र प्रियांशु यादव ने 93.67 फीसद अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है.

यह है जिले के टॉप-10

  • प्रथम स्थान- रोहित प्रजापति- 95.33 फीसद- जय नारायण विद्या मंदिर

  • प्रथम स्थान- हिमांशु गंगवार- 95.33 फीसद- लालता प्रसाद इंटर कॉलेज,नवाबगंज

  • दूसरा स्थान- शुभी सक्सेना- 95 फीसद- किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज, फरीदपुर

  • तीसरा स्थान- ध्रुव गुप्ता- 94.67 फीसद-शांति अग्रवाल इंटर कॉलेज

  • चौथा स्थान- श्रेया मिश्रा- 94 फीसद- किशोर चन्द्र कन्या इंटर कॉलेज

  • पांचवा स्थान- प्रियांशु यादव- 93.67- एसबीएम इंटर कॉलेज,फरीदपुर

  • छठा स्थान- राहुल गंगवार- 93. 50 फीसद- लालता प्रसाद इंटर कॉलेज

  • सातवां स्थान- अजय कुमार सिंह 93.33 फीसद- भारत जी सरस्वती इंटर कॉलेज आंवला

  • सातवां स्थान- रक्षा मौर्य-93.33फीसद -सरस्वती गर्ल्स विद्या मंदिर

  • आठवां स्थान- हरवंश सिंह- 93 फीसद-सरस्वती विद्या मंदिर, गैनी

  • आठवां स्थान- कुलदीप गंगवार-93 फीसद- जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर

  • आठवां स्थान- अंशिका भारद्वाज -93 फीसद-भारत जी सरस्वती इंटर कॉलेज

  • आठवां स्थान- कोमल-93 फीसद-अतैंन इंटर कॉलेज, नवाबगंज

  • नौंवा स्थान- प्रियांशु-92.83 फीसद – संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज,मीरगंज

  • नौंवा स्थान- रवि मौर्य-92.83 फीसद- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,केसरपुर

  • दसवां स्थान- धीरेंद्र कुमार-92.67 फीसद- आरएमएलबीएस बाल विद्या मंदिर,कैंट

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version