UP News: बरेली में गलन के साथ बढ़ी ठंड, कोहरे ने सफर किया मुश्किल, खराब श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता
Bareilly Weather Update: बरेली में ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले कुछ दिनों में पारा और भी नीचे गिर सकता है. बरेली का न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है. तापमान गिरने से ठंड भी काफी बढ़ गई है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के पास स्थित उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते बरेली के मौसम ने भी करवट ली है. ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में काफी कमी आई है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले कुछ दिनों में पारा और भी नीचे गिर सकता है. बरेली का न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है. तापमान गिरने से ठंड भी काफी बढ़ गई है.
ठंड से बचने के लिए लोग लगा रहे अलाव
इससे लोगों की कपकपी बंधने लगी है. इसके साथ ही कोहरे के कारण मंजिल पर पहुंचना मुश्किल है. ट्रेन के साथ बस भी 8 से घंटे की देरी से पहुंची रही हैं. ठंड बढ़ने के साथ गर्म कपड़े, रजाई, गद्दे आदि की बिक्री बढ़ी है, तो वहीं लोग आग के सामने बैठने लगे हैं. नगर निगम ने शहर में अलाव का इंतजाम नहीं किया है, लेकिन लोग ठंड से बचने को खुद छोटे- छोटे अलाव लगा रहे हैं.
कोहरे ने केंद्र और प्रदेश की राजधानी का सफर किया दूर
बरेली से देश की राजधानी दिल्ली 255 किमी है, जबकि यूपी की राजधानी 236 किमी है. यहां का सफर तीन से पांच घंटे के बीच में पूरा होता था, लेकिन कोहरे के चलते राजधानियों का सफर 8 से 12 घंटे तक का हो गया है. इससे यात्री काफी परेशान हैं.
Also Read: UP में तापमान गिरने से बढ़ने लगी गलन और ठिठुरन, आगरा और अयोध्या में आज से बदला स्कूलों का समय
शहर का प्रदूषण खराब स्थिति में पहुंचा
मौसम का पारा लुढ़कने के बाद भी शहर के प्रदूषण में कमी नहीं आ रही है.शहर के राजेंद्र नगर का एक्यूआई 110, सिविल लाइंस का 132, और सुभाषनगर का 117 हो गया है. यहां का पीपीएम 10 भी बढ़ा है. शहर के सिविल लाइंस का 111, राजेंद्र नगर का 85, और सुभाषनगर का 86 है. मगर, जिले के एक्यूआई में कमी आई है. यह कुछ कम होने के बाद 120 हो गया है. ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया है. जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा है. शहर के चौराहों पर ठंड में जाम भी कम लग रहा है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली