Bareilly News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल के घर में घुसकर एक युवक ने हमला किया. आरोपी ने फायर भी किया. यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पूर्व विधायक ने उनकी हत्या की साजिश कर सियासत खत्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा ‘ पप्पू भरतौल’ का परिवार बारादरी थाना क्षेत्र में स्थित आशियाना कालोनी में रहता है.उनके बेटे हिमांशु मिश्र का कहना है कि पिता सुबह को टहलने जाते हैं. मगर, तबीयत कुछ खराब होने के कारण नहीं गए थे.
इसी दौरान सुबह को बदमाश ने घर पर हमला बोल दिया. बदमाश ने उनके पिता की हत्या करने की धमकी दी. इसके साथ ही कुर्सी तोड़ी स्कूटी और कार को भी नुकसान पहुंचाया. हिमांशु का कहना है पिता की बढ़ती लोकप्रियता से सियासी दुश्मन जलते हैं. इसलिए पिता की हत्या करा कर सियासत खत्म करना चाहते हैं. इसीलिए इस तरह घर पर हमला किया गया.
मामले को लेकर पूर्व विधायक की तरफ से बारादरी थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की तलाश में जुटी है. सीसीटीवी में एक युवक दिखाई दे रहा है, जो कुर्सियों को तोड़ रहा है. इसके बाद उसने स्कूटी गिरा दी. कार को भी नुकसान पहुंचाया. आरोपी का चेहरा पहचानने में नहीं आ रहा है.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली