13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: पूर्व विधायक इस्लाम साबिर अचानक रात को पहुंचे ईवीएम स्ट्रांग रूम, जानिए वजह

Bareilly News: पूर्व विधायक इस्लाम साबिर ने कहा कि भाजपा बरेली में हीं नहीं, यूपी में चुनाव हार चुकी है. मगर, वह ईवीएम में छेड़छाड़ कर बेईमानी कराने की फिराक में है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मतदान के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम (परसाखेड़ा वेयरहाउस) की सुरक्षा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. बुधवार रात स्ट्रांग रूम के पीछे की दीवार के पास कुछ संदिग्ध लोग दिखाई पड़े. इनको ईवीएम में छेड़छाड़ करने वाला टेक्निकल व्यक्ति समझकर हड़कंप मच गया. सपा के कैम्प में बैठे लोगों ने पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम के पिता पूर्व विधायक इस्लाम साबिर को सूचना दी. वह रात में ही स्ट्रांग रूम के बाहर पहुंच गए. उन्होंने परसाखेड़ा वेयरहाउस में स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम में संदिग्ध होने पर नाराजगी जताई.

Undefined
Up chunav 2022: पूर्व विधायक इस्लाम साबिर अचानक रात को पहुंचे ईवीएम स्ट्रांग रूम, जानिए वजह 2

पूर्व विधायक ने वेयरहाउस के छोटे गेट से टीन की चादर हटाने को कहा, जिससे स्ट्रांग रूम की पीछे की दीवार पर निगाह रखी जा सके. सुरक्षा को लेकर भी बातचीत की. मगर, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रशासनिक अफसरों से बात करने की बात कहकर टाल दिया.

Also Read: बरेली में सपा प्रत्याशी को EVM में छेड़छाड़ का खतरा, स्ट्रॉग रूम के गेट की कागजी सील टूटने का आरोप पूर्व विधायक इस्लाम साबिर को चुनाव परिणाम बदलने की आशंका

वेयरहाउस के छोटे गेट से टिन की यह चादर हटाने के लिए लगातार सपाई बोल रहे हैं. जिससे स्ट्रांग रूम के पीछे की दीवार का भी दिखाई पड़े. मगर, यह चादर नहीं हटाई गई है, इसको लेकर सपाई निर्वाचन आयोग से शिकायत करेंगे. पूर्व विधायक इस्लाम साबिर ने मतगणना से पहले ईवीएम में छेड़छाड़ कर चुनाव परिणाम बदलने की आशंका जताई है.

Also Read: UP Election 2022: बरेली में पहले पोस्टल, फिर ईवीएम के वोटों की गिनती, चार घंटे में आ जाएंगे रिजल्ट बरेली में 14 को हुआ था मतदान

बरेली की नौ विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था. मतदान के बाद ईवीएम को राज्य भंडारण गृह (एसडब्ल्यूसी) के गोदाम में स्ट्रांग रूम बनाकर रखा गया है. स्ट्रांग रूम के आगे के गेट को सील किया गया है. मगर, पीछे हिस्से की दीवार के गेट को ईंट लगाकर बंद किया गया है. यह किसी को भी दिखाई न दे.इसके लिए छोटे गेट को टिन की चादर लगाकर ढक दिया गया है.

तीन दिन पहले भी सपाईयों ने की थी मांग

सपा के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, पूर्व मेयर एवं प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन और संगठन के प्रमुख लोग स्ट्रांग रूम के बाहर गए थे. इन लोगों ने भी छोटे गेट से टीन की चादर हटाने की बात कही थी, जिससे स्ट्रांग रूम के पीछे की दीवार पर भी निगाह रखी जा सके. मगर, छोटे गेट से टिन की चादर नहीं हटाई गई. .

इसके बाद बुधवार रात स्ट्रांग रूम की पीछे की दीवार की साइड में कुछ लोग घूम रहे थे. यह देखकर मुख्य गेट के पास सपा के कैंप में बैठे लोगों ने पूर्व विधायक इस्लाम साबिर को सूचना दी. वह रात में ही स्ट्रांग रूम के बाहर पहुंच गए. उन्होंने अंदर झांक कर देखा. मगर, उन्हें कुछ लोग नजर आए. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों से बात की. इसके साथ ही छोटे गेट की दीवार से टीन की चादर हटाने की मांग की. इससे कैंप में बैठे लोगों ने भी ईवीएम में छेड़छाड़ की उम्मीद जताई है

Also Read: बरेली में चुनावी थकान उतरने के बाद प्रत्याशियों ने EVM की सुरक्षा का लिया जायजा, सभी को इस बात का है डर भाजपा ईवीएम में छेड़छाड़ कर बेईमानी की फिराक में है- इस्लाम साबिर

पूर्व विधायक इस्लाम साबिर ने इस मामले को प्रशासनिक अफसरों के साथ ही निर्वाचन आयोग के भी संज्ञान में लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि, भाजपा बरेली में हीं नहीं, यूपी में चुनाव हार चुकी है. मगर, वह ईवीएम में छेड़छाड़ कर बेईमानी कराने की फिराक में है. प्रशासन के कुछ अफसर भी उनका सहयोग कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. सरकार आने पर इनको अंजाम भुगतना होगा.

प्रशासन की मंशा शक के घेरे में- इस्लाम साबिर

पूर्व विधायक इस्लाम साबिर ने कहा कि जब निष्पक्षता से चुनाव हो रहे हैं, तो फिर स्ट्रांग रूम की सर्कुलेटिंग दीवार को टिन की चादर से ढकने की क्या जरूरत है. कहीं ना कहीं प्रशासन की मंशा शक के घेरे में है.

तीन दिन पहले सपा प्रत्याशियों ने छोटे गेट पर लगी टीन की चादर हटाने की मांग की थी. इस मामले में डीएम साहब से बात की गई. उनकी अनुमति नहीं मिली है. किसी को कोई शिकायत है तो प्रत्याशी अपने आरओ से बात कर स्ट्रांग रूम के चारों तरफ घूम सकते हैं.
बीके सिंह, एडीएम-ई

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें