Yogi Adityanath Oath Ceremony: बरेली मंडल के शाहजहांपुर जनपद के रहने वाले 48 वर्षीय जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर 9 जून 2021 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. उनको केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा में शामिल कराया. भाजपा ने जितिन प्रसाद को यूपी से एमएलसी बनाकर योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री बनाया था. शुक्रवार को एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
जितिन प्रसाद कांग्रेस के टिकट पर धौरहरा लोकसभा से 2004 और 2009 में चुनाव जीतकर सांसद बने थे. वे कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार में इस्पात, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और मानव संसाधन राज्यमंत्री बनाए गए थे.
Also Read: डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना बने राज्यमंत्री, बरेली शहर सीट से लगायी जीत की हैट्रिक
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले जितिन प्रसाद के परिवार के ही कुंवर जयेश प्रसाद ने विधानसभा चुनाव 2022 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली थी. वह जितिन प्रसाद से अलग सियासत करते हैं.
Also Read: संशय खत्म, सुरेश कुमार खन्ना ने एक बार फिर कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ
कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले जितिन प्रसाद के पिता जितेंद्र प्रसाद (बाबा साहब) पूर्व पीएम राजीव गांधी और पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के सलाहकार थे. वह यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे. इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रहे थे.
जितिन प्रसाद ने उत्तराखंड के दून स्कूल से पढ़ाई की. दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम, इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से एमबीए किया.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली