Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में कलेक्ट्रेट गेट पर नागा साधुओं ने जमकर हंगामा किया.पुलिस कर्मियों ने नागा साधुओं को समझाने की कोशिश की. मगर,उन्होंने पुलिस कर्मी को भी दौड़ा लिया.इसके बाद एक नागा साधु ने शरीर से कपड़े उतारने शुरू कर दिए.जिसके चलते अफरा तफरी मच गई. इस पर होमगार्ड ने साधुओं को समझाया. इसके बाद नागा साधु शांत हुए.बताया जाता है कि, नागा साधु कलेक्ट्रेट में अफसरों के पास जा रहे थे. उन्हें एक पुलिसकर्मी ने कलेक्ट्रेट में जाने से रोककर जाने का कारण पूछा.इससे ही नागा साधु खफा हो गए थे.
कलेक्ट्रेट में दो नागा साधु अफसरों से शिकायत करने आए थे. मगर, कलेक्ट्रेट गेट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने नागा साधु से कलेक्ट्रेट के अंदर जाने का कारण पूछा. इससे नागा साधु खफा हो गए. होमगार्ड ने नागा साधुओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. इससे कहासुनी होने लगी. नागा साधुओं ने हंगामा शुरू कर दिया. एक साधु निर्वस्त्र होने की कोशिश करने लगा. वह गालियां देने लगे. इसके बाद एक नागा साधु ने कलेक्ट्रेट में घुसने से रोकने वाले पुलिस कर्मी को पत्थर लेकर दौड़ाना शुरू कर दिया.
इससे सिपाही खुद गेट से हट गया. मगर नागा साधु सिपाही को तलाश रहा था. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों नागा साधुओं को समझाया. इसके बाद नागा साधु शांत हुए, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका. मगर, इसके बाद भी गुस्साए नागा साधु सिपाही से माफी मंगवाने की जिद पर अड़े थे. मगर, काफी समझाने के बाद दोनों शांत हो सके. इस मामले में अफसरों से बात करने की कोशिश की गई. मगर,संपर्क नहीं हो सका है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद