बरेली की कमिश्नर ने बाल दिवस पर बच्चों के साथ बैठकर खाया मिड डे मील, याद किया बचपन, जानें फिर क्या बोलीं
bareilly News: बाल दिवस के मौके पर बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने सोमवार को विकासखंड बिथरी चैनपुर के गांव भरतौल, फरीदापुर इनायत खां, बिथरी चैनपुर प्राइमरी एवं जूनियर स्कूल आदि का निरीक्षण किया.
Bareilly News: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) पर बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने सोमवार को विकासखंड बिथरी चैनपुर के गांव भरतौल, फरीदापुर इनायत खां, बिथरी चैनपुर प्राइमरी एवं जूनियर स्कूल आदि का निरीक्षण किया.
छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने की दी सलाह
उन्होंने बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई का हाल जाना. इसके बाद बच्चों को गोद में उठाकर खिलाया. कमिश्नर ने बच्चों के साथ फर्श पर नीचे बैठकर स्कूल का मिड डे मील खाया. उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताकर अपने बचपन को भी याद किया. विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी पढ़ाई की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि, आप ही देश का भविष्य हैं. इसलिए काफी मेहनत से पढ़ाई करने की जरूरत है. शिक्षकों को खेलकूद कराने के निर्देश दिए.
लापरवाही बर्दाश्त न करने की हिदायत
कमिश्नर संयुक्ता समद्दार बच्चों की शिक्षा के मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही. बोलीं, समय से शिक्षक आएं. खेलकूद के सामान खरीद आदि में भी पारदर्शिता रखें. बच्चों के भविष्य निर्माण में अमूल्य योगदान की बात कही.कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान कई स्कूल मिशन कायाकल्प के माध्यम से कॉन्वेंट की तरह जगमगा रहे थे.उनमें स्मार्ट क्लासेस के साथ ही बच्चों के बैठने के लिए बेंच और ब्लैकबोर्ड समेत सभी सुविधाएं आधुनिक थीं.
बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
शहर के सभी शिक्षण संस्थान में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए. इसके साथ ही जनता इंग्लिश इंटर कॉलेज में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय की प्रधानाचार्या जेनब ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा कंदील प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्कूल के प्रबंधक काशिफ रजा ने बच्चों को बाल दिवस पर उनके उज्जवल भविष्य तथा बाल दिवस की शुभकामनाएं दी.
विद्यालय की अध्यापिका दीपशिखा सिंह ने बाल दिवस पर चाचा नेहरू के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी. प्रिया सिंह ने हिंदी सुविचार की प्रेरणादायक सुंदर प्रस्तुति दी गई. छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लघु नाटिका, देशभक्ति गीतों, नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने जल बचाओ पेड़ बचाओ तथा पर्यावरण की रक्षा जैसे अहम विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां दी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली