बरेली के तीन पार्षद मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर करते थे रक्तदान, अब किडनी देकर बचाएंगे नेताजी की जान
बरेली के पार्षद शमीम अहमद, गौरव सक्सेना और रईस मियां अब्बासी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को किडनी दान करने का फैसला लिया है. इन तीनों पार्षद ने सपा से ही सियासी आगाज किया है. पार्षदों ने अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव और मेदांता के डायरेक्टर को किडनी देने के लिए पत्र लिखा है.
Bareilly News: समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रविवार को तबीयत खराब हो गई थी. उनको गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मगर, उनकी तबीयत को लेकर हर सपाई फिक्रमंद है. सपाई मंदिर और मजारों पर दुआएं कर रहे हैं, तो वही हवन और पूजन का भी कार्य किया जा रहा है. मगर, अब बरेली के पार्षद शमीम अहमद, गौरव सक्सेना और रईस मियां अब्बासी ने सपा संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव को किडनी दान करने का फैसला लिया है. इन तीनों पार्षद ने सपा से ही सियासी आगाज किया है. पार्षदों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव और मेदांता के डायरेक्टर को किडनी देने के लिए पत्र लिखा है. इसके साथ ही जल्द दिल्ली जाएंगे.
22 नवंबर को नेताजी का 83वां जन्मदिन
82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का 22 नवंबर को 83वां जन्मदिन है. उनका जन्म अंग्रेजों के शासन में 22 नवंबर 1939 को इटावा के सैफई परिवार में हुआ था. वह तीन बार यूपी के सीएम रहे. इसके साथ ही यूपीए की सरकार में रक्षा मंत्री थे. उन्होंने 04 अक्टूबर 1992 को सपा की स्थापना की. एक दिन पूर्व ही उनकी पार्टी ने 30 वर्ष का सियासी सफर पूरा किया है.
Also Read: Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में सुधार नहीं, मेदांता ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
सपा से की सियासत में इंट्री
नेताजी को किडनी देने की घोषणा करने वाले पार्षद शमीम अहमद, गौरव सक्सेना और रईस मियां अब्बासी ने सपा से ही सियासत में इंट्री की है. नगर निगम के वार्ड 52 बानखाना से शमीम अहमद पार्षद हैं. उन्होंने नेताजी को अभिभावक बताया. बोले, नेताजी ने दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक की आवाज को बुलंद किया है.
आजम से बेरुखी, नेताजी से मुहब्बत पर उठे सवाल
बरेली में सोशल मीडिया पर नेताजी को किडनी देने का मामला काफी गर्म हो गया है.कुछ लोगों ने लिखा है कि पार्टी के संस्थापक सदस्य मुहम्मद आजम खां लंबे समय से बीमार हैं. उनके लिए कभी दुआ नहीं हुई लेकिन नेताजी को किडनी दान तक करने की घोषणा हो रही है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद