20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आला हजरत उर्स से पहले शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश, एक समुदाय में नाराजगी, एफआईआर दर्ज

बरेली में फाजिल- ए-बरेलवी इमाम अहमद रजा खां ( आला हजरत) का 104वां उर्स शुरू हो रहा है. उससे पहले सोशल मीडिया पर टिप्पणी से शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गयी है. पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज कर ली है.

Bareilly: यूपी के बरेली में 10 दिन बाद फाजिल- ए-बरेलवी इमाम अहमद रजा खां ( आला हजरत) का 104वां उर्स शुरू हो रहा है. इसमें देश-दुनिया से अकीदतमंद शामिल होते हैं. लेकिन, उर्स से पहले एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बरेली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जमीं के भगवान की आपत्तिजनक टिप्पणी से खफा दरगाह के संगठन जमात रजा ए मुस्तफा के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है. पदाधाकारियों का आरोप है कि डॉक्टर ने आपत्तिजनक टिप्पणी से शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की है. संगठन ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से डॉक्टर का लाइसेंस कैंसिल करने की भी मांग की है.

दरगाह के जमात रजा ए मुस्तफा संगठन के पीआरओ मोइन खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी से मिला था. उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इससे पहले भी एक और बाल रोग विशेषज्ञ ने एक समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. मगर, अब दूसरे बाल रोग विशेषज्ञ ने फेसबुक पर एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

पदाधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है. ऐसे लोग पेशे में भी ईमानदार नहीं हो सकते. इसलिए इलाज नहीं कराना चाहिए. बरेली में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने को एक समुदाय को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. वह आपत्तिजनक टिप्पणी के माध्यम से कारोबारी फायदा भी लेना चाहते हैं. क्योंकि, इनके कारोबार बंद हो चुके हैं. पुलिस ने वसीम हुसैन की तरफ से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके बाद डॉक्टर ने गलती से पोस्ट डलने की बात कही. बोले, कुछ देर बाद पोस्ट को हटा दिया गया था.

रिपोर्ट :मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel