24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: बरेलवी मौलाना ने अहमदाबाद के शाही इमाम का किया समर्थन, बोले- मुस्लिम महिलाएं गंदी राजनीति से रहें दूर

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि इस्लामी शरीयत मुस्लिम महिलाओं को गंदी राजनीति करने से रोकती है. इस्लाम ने महिलाओं की पाकिजगी और उनके रुतबे का ख्याल रखा है. इसलिए मौजूदा दौर (वर्तमान हालात) की चुनावी राजनीति से मुस्लिम महिलाओं को बचना चाहिए.

Bareilly: आला हजरत दरगाह के संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अहमदाबाद की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शब्बीर अहमद के महिलाओं के सियासत से दूर रहने के बयान का समर्थन किया है.

शरीयत मुस्लिम महिलाओं को रोकती है गंदी राजनीति से

मौलाना ने भी मुस्लिम महिलाओं से गंदी राजनीति से दूर रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि टिकट लेकर चुनाव न लड़ें. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि इस्लामी शरीयत मुस्लिम महिलाओं को गंदी राजनीति करने से रोकती है.

दूसरे तबके की महिलाओं के बारे में नहीं कहा गया कुछ

इस्लाम ने महिलाओं की पाकिजगी और उनके रुतबे का ख्याल रखा है. इसलिए मौजूदा दौर (वर्तमान हालात) की चुनावी राजनीति से मुस्लिम महिलाओं को बचना चाहिए. शरीयत का यह हुक्म सिर्फ मुस्लिम महिलाओं पर लागू होता है और दूसरे तबके से ताल्लुक रखने वाली महिलाएं के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

सियासत में आने के बाद दूर हो जाता है पर्दा

मौलाना ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को सियासी बुराइयों से दूर रहना चाहिए. सियासत में काफी बुराइयां हैं.मुस्लिम महिलाओं के लिए पर्दा भी काफी जरूरी है. मगर, सियासत में इंट्री से पर्दा भी दूर हो जाता है, जो गलत है. इस्लाम में महिलाओं को काफी एहतराम (सम्मान) दिया गया हैं.इसीलिए गंदी सियासत से दूर रहने को कहा गया है.

शौहर और बच्चों का रखें ख्याल

मुस्लिम महिलाएं सियासत से दूरी बनाकर अपने शौहर (पति) और बच्चों का ख्याल रखें. दीनी दुनियावी तालीम हासिल करें.अपने शौहर और बच्चों को घर में सियासी राय मशविरा दें.

Also Read: UP Assembly: सपा विधायक नाहिद हसन ने ली विधान सभा सदस्यता की शपथ, अध्यक्ष सतीश महाना ने कही ये बात
मोबाइल और टीवी से बनाएं दूरी

मौलाना ने कहा कि बच्चियों को मोबाइल न दें.मोबाइल काफी जरूरी हो. इसके बाद ही दें, इसके बाद भी बच्चियों पर निगाह रखें.मौलाना ने कहा कि मोबाइल में हर तरह की चीज है. इसमें अच्छा भी है और बुरा भी. मगर, उम्र में बच्चे गलत दिशा में मुड़ जाते हैं. इसलिए मोबाइल से लड़कों और लड़कियों को दूर रखना चाहिए. टीवी से भी दूर रहने की सलाह दी. इसके साथ ही दुनियावी तालीम के साथ बच्चों को दीनी तालीम जरूर देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें