बस्ती की पांच सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. सोमवार शाम पांच बजे तक 54.24 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले, दोपहर तीन बजे तक 46.49 फीसदी, एक बजे तक 37.48, सुबह 11 बजे तक 23.33 और 9 बजे तक 9.88 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बस्ती की पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर तीन बजे तक 46.49 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले, 1 बजे तक 37.48, सुबह 11 बजे तक 23.33 और 9 बजे तक 9.88 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बस्ती जिले की सदर विधानसभा 310 के बूथ संख्या 01 पर पिछले 3 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है, सपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.
Also Read: Ambedkar Nagar Chunav 2022 LIVE: अंबेडकरनगर की पांच सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 40.60 फीसदी मतदानबस्ती की जिलाधिकारी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने जनपद वासियों से पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की.
बस्ती की पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 37.48 फीसदी मतदान हुआ है. इसके पहले, सुबह 11 बजे तक 23.33 फीसदी और 9 बजे तक 9.88 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बस्ती की पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 23.33 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले, 9 बजे तक 9.88 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बस्ती जिले की रुधौली विधानसभा 309 के बूथ संख्या 518 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान नहीं हो पा रहा है. सपा में चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
बस्ती की चार सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 9.88 फीसदी मतदान हुआ है.
बस्ती के रुदौली विधानसभा 309 के बूथ संख्या 30 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
बस्ती की पांच विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.
Basti Chunav 2022 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में आज यानी तीन मार्च को 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में बस्ती की पांच सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में यहां ‘क्लीन स्वीप’ किया था. इस बार उसके सामने पिछले प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है.
कप्तानगंज
रुधौली
बस्ती सदर
महादेवा (सुरक्षित)
हरैया
कप्तानगंज विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रप्रकाश शुक्ला ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बसपा के राम प्रसाद चौधरी को 6,827 वोटों से हराया था. इससे पहले, 2007 और 2012 में बसपा के राम प्रसाद चौधरी, 2002 में बीजेपी के राम प्रसाद चौधरी, 1993 में सपा और 1996 में बसपा के टिकट पर राम प्रसाद चौधरी विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने चंद्रप्रकाश शुक्ला, सपा ने अतुल चौधरी, बसपा ने जहीर अहमद और कांग्रेस ने अंबिका सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
Also Read: UP Chunav 2022: अंबेडकरनगर की पांच विधानसभा सीटों में से तीन पर बसपा का कब्जा, कटेहरी सीट पर खिलेगा कमल?कुल मतदाता :3,37,597
पुरुष :1,79,398
महिला : 1,58,876
रुधौली विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी प्रत्याशी संजय प्रताप जायसवाल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बसपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद चौधरी को 21 हजार 805 वोटों से हराया था. वह 2012 में भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने संगीता जायसवाल, सपा ने राजेंद्र चौधरी, बसपा ने अशोक मिश्रा और कांग्रेस ने बसंत चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.
कुल मतदाता : 4,29,279
पुरुष : 228450
महिला : 2,00,792
बस्ती सदर विधानसभा सीट पर 2017 में बीजेपी के दयाराम चौधरी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने सपा के महेंद्र नाथ यादव को 42 हजार 594 वोटों से हराया था. यहां से 2012 में बसपा के जीतेंद्र कुमार को जीत मिली थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने दयाराम चौधरी, सपा ने महेंद्र यादव, बसपा ने डॉ. आलोक रंजन वर्मा और कांग्रेस ने देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है.
कुल मतदाता : 3,69,150
पुरुष : 1,97,506
महिला : 1,71,616
महादेवा (सुरक्षित) विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी के रवि कुमार सोनकर जीते थे. उन्होंने बसपा के दूधराम को 25 हजार 884 वोटों से हराया था. यहां से 2012 में सपा के राम करन आर्या ने जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रवि कुमार सोनकर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने दूधराम, बसपा ने लक्ष्मी चंद खरवार और कांग्रेस ने बृजेश आर्या को प्रत्याशी बनाया है.
Also Read: UP Chunav 2022: VVPAT मशीन क्या है, निष्पक्ष चुनाव कराने में किस तरह करती है मदद?कुल मतदाता: 3,57,130
पुरुष: 1,92,249
महिला : 1,64,831
बस्ती की हरैया विधानसभा सीट से बीजेपी के अजय कुमार विधायक हैं. उन्होंने सपा के राजकिशोर को 30, 106 मतों से हराया था. पिछली बार 2017 में यहां 58.18 प्रतिशत वोट डाला था.यहां 2002 से 2012 तक सपा और बसपा से राजकिशोर सिंह विधायक बने. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने अजय कुमार सिंह, सपा ने त्रयंबक पाठक, बसपा ने राजकिशोर सिंह और सपा ने लाबोली सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
कुल मतदाता: 3,39,731
पुरुष :1,77,593
महिला मतदाता : 1,61,379