Bareilly News: बरेली के बड़ा बाईपास पर गरजा बीडीए का बुलडोजर, ग्रीन बेल्ट के तीन ढाबे ढहाए

शहर के बड़ा बाईपास पर ग्रीन बेल्ट में दर्जन भर से अधिक ढाबे संचालित हैं. बुधवार को बीडीए की टीम दलबल के साथ पहुंची. टीम ने ग्रीन बैल्ट में निर्मित ‘रंगरेज’ नाम से संचालित अवैध ढाबे को बुल्डोजर से ध्वस्त किया. इस दौरे निर्माणकर्ता को सुनवाई का पर्याप्त मौका दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2022 6:48 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के लखनऊ-दिल्ली बड़ा बाईपास पर ग्रीन बेल्ट में ढाबे संचालित हैं. इसके चलते बुधवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने ग्रीन बेल्ट में निर्मित ढाबों को बुलडोजर से गिराया. यह कार्रवाई देर शाम तक चली है.

शहर के बड़ा बाईपास पर ग्रीन बैल्ट में दर्जन भर से अधिक ढाबे संचालित हैं.बुधवार को बीडीए की टीम दलबल के साथ पहुंची. टीम ने ग्रीन बैल्ट में निर्मित ‘रंगरेज’ नाम से संचालित अवैध ढाबे को बुलडोजर से ध्वस्त किया. इस दौरे निर्माणकर्ता को सुनवाई का पर्याप्त मौका दिया गया. मगर उसने अपने अवैध ढाबे को स्वयं नहीं हटाया. इसलिए टीम ने ध्वस्त किया. इसके बाद टीम ने ‘नेशनल हाईवे’ नाम से बड़ा बाईपास ग्रीन बैल्ट में संचालित अवैध ढाबे को ध्वस्त किया.

इसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इसके अलावा टीम ने ‘चौधरी फैमली ढाबा’ नाम से बड़ा बाईपास की ग्रीन बैल्ट में संचालित अवैध ढ़ाबे का निर्माण कार्य किया गया था. उसको भी ध्वस्त किया गया. बीडीए ने बताया कि उक्त अवैध ढाबों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. इससे पहले भी बीडीए कई ढाबों को ध्वस्त कर चुका है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version