UP: G20 शिखर सम्मेलन को लेकर आगरा में भी तैयारियां शुरू, प्रतिनिधिमंडल को नए रूप में नजर आएगी ताजनगरी
Agra: अगले साल यानी 2023 में नई दिल्ली में प्रस्तावित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए 20 देशों की प्रतिनिधिमंडल भारत में आएंगे. इस दौरान प्रतिनिधि मंडलों की विभिन्न गतिविधियों का ताजनगरी केंद्र बनेगी. जिसके लिए गुरुवार को जिलाधिकारी नवनीत चहल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी है.
Agra News: भारत को अगले साल यानी 2023 के जी20 सम्मेलन के लिए अध्यक्षता सौंपी गई है. 1 दिसंबर से 1 वर्ष के लिए भारत सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा और यह सम्मेलन सितंबर 2023 में नई दिल्ली में प्रस्तावित है. ऐसे में जी-20 देशों से संबंधित विभिन्न राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक प्रतिनिधि मंडलों की विभिन्न गतिविधियां गोष्टी और बैठकों का आयोजन वर्ष भर तक होगा. इस बीच आगरा के जिलाधिकारी ने प्रस्तावित गतिविधियों के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी है.
भारत आएंगे 20 देशों की प्रतिनिधिमंडल
वर्ष 2023 में नई दिल्ली में प्रस्तावित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए 20 देशों की प्रतिनिधिमंडल भारत में आएंगे. आगरा एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है, जिसके कारण प्रतिनिधि मंडलों की विभिन्न गतिविधियों का ताजनगरी केंद्र बनेगी. जिसके लिए गुरुवार को जिलाधिकारी नवनीत चहल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
जिलाधिकारी नवनीत चहल ने दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी नवनीत चहल ने गुरुवार को नगर निगम आगरा, विकास प्राधिकरण, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, लोक निर्माण विभाग, जलकल तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी ऐतिहासिक स्मारकों की मरम्मत कराने, उनके सुंदरीकरण तथा पार्किंग व्यवस्था एवं शहर की प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण, मरम्मत सुंदरीकरण के कार्य तथा शहर की पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण व सुचारू बनाने का निर्देश दिया है.
आगरी की अच्छी छवि लेकर वापस जाएंगे प्रतिनिधिमंडल
जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि, जब जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल ताज नगरी में आएंगे तो उन्हें शहर की एक अच्छी तस्वीर देखने को मिलेगी, और उस अच्छी छवि को लेकर वह वापस अपने देश जाएंगे. ऐसे में वे लोग विश्व स्तर पर भारत की अच्छी छवि को प्रतिस्थापित कर सकेंगे. उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वह एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर पेयजल, सड़क, विद्युत, स्वच्छता इत्यादि व्यवस्थाओं का प्राथमिकता के आधार पर सुचारू करना सुनिश्चित करें.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा