Bhadohi News: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लगने से 64 लोग झुलस गए. आग लगने से बड़ी संख्या में पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी और प्रयागराज में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. औराई थानाक्षेत्र में हुए इस भयानक हादसे में तीन बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई. फिलहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
UPDATE | Uttar Pradesh: The death toll in the Bhadohi #DurgaPuja pandal fire incident rises to 5. Three children & two women dead. At least 64 injured: Bhadohi DM Gaurang Rathi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2022
जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, औराई में दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से 64 लोग झुलस गए हैं. इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे झुलसे हैं. 64 में 42 लोगों को उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. इनमें से 10 लोगों को बीएचयू के सुपर स्पेशिएलिटी बर्न इमरजेंसी और 14 को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. इसके अलावा तीन लोगों को बीएचयू के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
भदोही के एसपी (SP) अनिल कुमार ने बताया कि, औराई कस्बे में 9 बजे के आसपास एक दुर्गा पंडाल में अचानक से आग लग गई. जिस समय ये हादसा हुआ वो आरती का समय था, जिसके चलते पंडाल में लोगों की काफी संख्या थी. पुलिस के मुताबिक, पंडाल में काफी लोगों की मौजूदगी में डिजिटल शो भी चल रहा था. इसी दौरान आग लगने से भगदड़ मच गई. फायर बिग्रेड की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचीं, तब तक पूरा पंडाल जलकर राख हो चुका था.