Fish Rained in Bhadohi: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. कई इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.
बारिश के मौसम में ओले बरसते आपने भी देखा होगा. कहीं-कहीं मछलियों की बरसात भी सुनी होगी. ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश के भदोही में दिखा. मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र है भदोही में आसमान से मछली की बारिश हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के चौरी क्षेत्र के कंधिया में सोमवार को तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. इसी दौरान आसमान से मछलियां भी बरसने लगी. पहले तो लोग सहम गए.
बाद में उन्हें अहसास हुआ कि तेज बारिश में आसमान से मछलियां गिर रही है. इस दौरान सैकड़ों मछलियां जमीन पर गिरी. कई लोग टोकरियों और बाल्टियों में मछलियों को जमा करते भी देखे गए. ग्रामीण मछलियों को टोकरियों और बाल्टियों में इकट्ठा करके वापस तालाब और पानी भरे गड्ढ़ों में डाल दिया.
आसमान से मछलियों की बारिश कोई कल्पना नहीं है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो निम्न दबाव के क्षेत्र के बनने के कारण ऐसा होता है. नदियों और तालाब के पास बना चक्रवाती तूफान मछलियों को अपने साथ लेकर उड़ जाता है. जब चक्रवात से बारिश होती है तो मछलियां भी बारिश के साथ बरसने लग जाती हैं.