भाई दूज के त्‍योहार की दिखने लगी रौनक, रोडवेज विभाग ने भी की खास तैयारी, मिठाई की दुकानों पर लगी भीड़

भाई दूज के लिए बहनें अपने भाइयों के घर के लिए निकल चुकी हैं. भाई दूज पर बहनें अपने भाई का तिलक करेंगे और लंबी उम्र की कामना करेंगी. वहीं दूसरी तरफ रोडवेज विभाग ने भी भाई दूज को लेकर कमर कस ली है. आगरा मंडल क्षेत्र में करीब 75 बसें अतिरिक्त चलाई गई हैं. इससे लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2022 12:49 PM

Govardhan Puja Hindi News: गोवर्धन पूजा के बाद भाई दूज का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई दूज के लिए बहनें अपने भाइयों के घर के लिए निकल चुकी हैं. भाई दूज पर बहनें अपने भाई का तिलक करेंगे और लंबी उम्र की कामना करेंगी. वहीं दूसरी तरफ रोडवेज विभाग ने भी भाई दूज को लेकर कमर कस ली है. आगरा मंडल क्षेत्र में करीब 75 बसें अतिरिक्त चलाई गई हैं. इससे आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

आने-जाने में किसी को परेशानी न हो

भाई दूज का त्यौहार आज बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि सूर्य ग्रहण के चलते एक दिन भाई दूज का त्यौहार लेट हो गया लेकिन बहने आज सुबह से ही तैयार होकर भाई के घर के लिए निकल चुकी हैं. सड़कों पर हजारों की संख्या में लोग अपने अपने गंतव्य को निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जगह-जगह काफी भीड़ देखी जा रही है इसके लिए पहले से ही रोडवेज विभाग ने भी अतिरिक्त इंतजाम कर रखे थे. एआरएम शिकोहाबाद राघवेंद्र सिंह ने बताया कि भाई दूज के लिए डिपो की सभी 75 बसों को अनवरत चलाया जा रहा है जिससे आने-जाने में किसी को परेशानी न हो.

Also Read: Bhai Dooj 2022: भाई दूज तिलक करने का सही तरीका क्या है? शुभ मुहूर्त, विधि, मान्यता और कथा जान लें
अच्छी बिक्री की उम्मीद

फिरोजाबाद से चलाई जा रही बसें एटा, आगरा, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद आदि मार्गों पर रोजमर्रा के अलावा अधिक फेरे लगाएंगी. इस दौरान चालक और परिचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बहनों को अपने भाई के घर जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती है मिष्ठान खिलाती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी जा रही है. मिठाई संचालक भी 2 दिनों से इस तैयारी में जुटे हुए थे. उनका कहना है कि इस बार उन्हें अच्छी बिक्री की उम्मीद दिख रही है.

Also Read: यम फाश से बचने को भाई बहन ने लगाई आस्था की डुबकी, मथुरा के विश्राम घाट पर उमड़ी भीड़

र‍िपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version