Loading election data...

बरेली में भारत बंद का नहीं दिखा असर, एसएसपी ने फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, सीओ बदले…

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सोमवार को सेना की अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया था. भारत बंद के दौरान कांग्रेसियों ने विरोध जताया. मगर बरेली का बाजार पूर्व के दिनों की तरह खुला. कहीं भी बाजार में किसी तरह का भारत बंद का कोई असर नहीं था. भारत बंद के ऐलान के चलते पुलिस काफी अलर्ट थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2022 6:16 PM

Bareilly News: सेना की अग्निपथ योजना को लेकर सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया गया था. मगर बरेली में भारत बंद का कोई भी असर दिखाई नहीं पड़ा. एसएससी ने आरपीएफ, जीआरपी, आरएएफ और पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन समेत प्रमुख स्थानों का फ्लैग मार्च किया. उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ ही स्टेशन पर चेकिंग भी कराई.

बाजार में जगह-जगह फोर्स दिखी

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सोमवार को सेना की अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया था. भारत बंद के दौरान कांग्रेसियों ने विरोध जताया. मगर बरेली का बाजार पूर्व के दिनों की तरह खुला. कहीं भी बाजार में किसी तरह का भारत बंद का कोई असर नहीं था. भारत बंद के ऐलान के चलते पुलिस काफी अलर्ट थी. बाजार में जगह-जगह फोर्स लगी देखी गई. मगर एसएससी रोहित सिंह सजवाण सोमवार को बरेली जंक्शन फोर्स के साथ पहुंचे. उन्होंने आरपीएफ, जीआरपी, आरएएफ और पुलिस फोर्स के साथ सेना की नई योजना अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन के चलते फ्लैग मार्च किया. रेलवे स्टेशन पर मौजूद युवाओं और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. इसके साथ ही संदिग्ध वस्तुओं को लेकर भी जांच पड़ताल की गई. आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

बहेड़ी, नवाबगंज और फरीदपुर सीओ बदले

एसएसपी ने सोमवार को बहेड़ी सर्किल के सीओ अजय कुमार गौतम को फरीदपुर सर्किल का जिम्मा दिया है. वह इस सर्किल के फरीदपुर फतेहगंज पूर्वी और भूता थाने में अपराध नियंत्रण,शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करेंगे. इसके साथ ही जिले में आए नए सीओ डॉ. तेजवीर सिंह को बहेड़ी सर्किल का जिम्मा दिया गया है.वह बहेड़ी कोतवाली,शीशगढ़, देवरानियां और शेरगढ़ थानों का जिम्मा संभालेंगे. फरीदपुर के सीओ सुनील कुमार राय को नवाबगंज भेजा गया है.नवाबगंज कोतवाली हाफिजगंज, भोजीपुरा और क्योलाडिया में कानून व्यवस्था को संभालेंगे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version