Loading election data...

Bharat Jodo Yatra: प्रियंका बोलीं- मेरे भाई को खरीद नहीं पाए अडानी-अंबानी, सरकार पर लगाया ये आरोप…

प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए राहुल गांधी को योद्धा बताया और कहा कि राहुल को ठंड इसलिए नहीं लगती क्योंकि उन्होंने सच की चादर ओढ़ रखी है. राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए. लेकिन, ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2023 4:29 PM

Ghaziabad: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में गाजियाबाद पहुंचने पर पार्टी महासचिव ​प्रियंका गांधी ने इसका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर प्रियंका गांधी ने अपने भाई की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए भाजपा पर निशाना साधा.

राहुल पर जताया गर्व

प्रियंका गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के पड़ाव के लिए बने मंच से राहुल की ओर देखते हुए कहा, ‘मेरे बड़े भाई इधर देखो. सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है. तुम एक योद्धा हो.’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए. लेकिन, ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे. देश के शीर्ष उद्योगपतियों का नाम लेते हुए प्रियंका ने राहुल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अडानी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया. लेकिन, मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे.

योद्धा हैं राहुल…इसलिए नहीं लगती ठंड

प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए राहुल गांधी को योद्धा बताया और कहा कि राहुल आज मोहब्बत की दुकानें खोल रहे हैं, मुझे मेरे भाई पर गर्व है. उन्होंने कहा कि राहुल को ठंड इसलिए नहीं लगती क्योंकि उन्होंने सच की चादर ओढ़ रखी है. इस मौके पर प्रियंका काफी उत्साहित और प्रसन्न नजर आईं. यात्रा में भारी संख्या में भीड़ जुटने के कारण प्रियंका और अन्य नेता बेहद उत्साहित नजर आए.

कांग्रेस को यात्रा से सियासी लाभ मिलने की उम्मीद

वहीं नई दिल्ली से भारत जोड़ा यात्रा गाजियाबाद के लोनी पहुंचते ही भारी संख्या में कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया. राहुल गांधी का लोनी में ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे व फूल मालाओं से कांग्रेस समर्थकों ने स्वागत किया. इस मौके पर भारी संख्या में लोग राहुल गांधी को देखने के लिए जमा थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस यात्रा पार्टी को पूरे देश सहित यूपी में फायदा होगा. यात्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की प्रतिबद्धता बता रही है कि वे अब रुकेंगे नहीं, चलते रहेंगे.

भीड़ के कारण हुई अव्यवस्था

इस बीच भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारी भीड़ जुटने के कारण अव्यवस्था भी हुई. कार्यकर्ताओं में आगे निकलने के लिए काफी धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस अधिकारी मौके पर यातायात व्यवस्था को संभालने में जुटे रहे.

Also Read: Bharat Jodo Yatra: आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को दी शुभकामनाएं, सफलता का दिया आशीर्वाद…
यहां से होकर गुजरेगी यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश करने से पहले आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंच गई. यूपी में भारत जोड़ो यात्रा तीन जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. मंगलवार को लोनी बॉर्डर से गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के बाद राहुल और प्रियंका बागपत से होते हुए कैराना और शामली के कई अन्य स्थानों से गुजरेंगे. भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी को हरियाणा के पानीपत जिले में प्रवेश करेगी.

Next Article

Exit mobile version