चुनाव से पहले डेढ़ करोड़ नए लोगों को जोड़ेगी BJP, सदस्यता अभियान का रोड मैप तैयार, शाह करेंगे शुरूआत
Up chunav 2022: 22 अक्टूबर से बीजेपी पूरे यूपी में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस अभियान की शुरुआत करेंगे.
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सदस्यता अभियान चलाने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले भाजपा राज्य में करीब डेढ़ लाख लोगों को जोड़ने की तैयारी कर रही है. 22 अक्टूबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत हो सकती है.
जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर से बीजेपी पूरे यूपी में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस अभियान की शुरुआत करेंगे. बीजेपी इस साल करीब डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखी है. पार्टी ने इसके लिए रोड मैप भी तैयार कर लिया है.
जनप्रतिनिधियों को मिली जिम्मेदारी- बीजेपी सदस्यता अभियान को जोर-शोर से चलाने की तैयारी कर रही है. पार्टी ने इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक विधायकी के दावेदारों को पांच हजार सदस्य जोड़ने का जिम्मा दिया गया है. पार्टी की कोशिश है कि पिछले चुनाव की तुलना में इस चुनाव में हरेक सीट करीब 5000 वोटों से जीती जाए.
पार्टी ने बनाया रोड मैप- सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी ने रोड मैप तैयार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक मुख्य संगठन के अलावा पार्टी ने इस काम में मोर्चा को भी लगाया है. यूपी में बीजेपी के अभी ढ़ाई करोड़ सदस्य हैं, जिसमें डेढ़ करोड़ की पुष्टि हो चुकी है. बताया जा रहा है कि सदस्यता अभियान के दौरान घर घर जाने के अलावा पार्टी हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी सदस्य बनाएगी.
बताते चलें साल 2022 के शुरुआती महीनों में विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. बीजेपी पिछले चुनाव में 325 सीटें जीतकर यूपी में सरकार बनाई थी. पार्टी की कोशिश है कि इस बार भी पुराने परफॉर्मेंस दोहराया जाए.