Train Restored: भिवानी-पानीपत-कालका-भिवानी एक्सप्रेस बहाल, 7 सितंबर से चलेगी
14795 / 14796 भिवानी-पानीपत-कालका-भिवानी एक्सप्रेस की सेवा 7 सितंबर से बहाल हो जाएगी. उत्तर रेलवे से रेलयात्रियों की सुविधा के लिये रेलगाड़ी को बहाल किया जा रहा है.
Lucknow: 14796 कालका-भिवानी एक्सप्रेस की नियमित सेवा 7 सितंबर से बहाल की जाएगी. यह रेलगाड़ी कालका से सांय 04:55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11:30 बजे भिवानी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 14795 भिवानी-कालका एक्सप्रेस की नियमित सेवा 8 सितंबर से बहाल की जाएगी. यह रेलगाड़ी भिवानी से सुबह 04:25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11 बजे कालका पहुंचेगी.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि शयनयान (Sleeper Class) तथा सामान्य श्रेणी (General) के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में कलानौर, रोहतक, गोहाना, इसराना, पानीपत, घरौंदा, करनाल, निलोखेड़ी, कुरुक्षेत्र, शाहबाद मरकंडा, अंबाला छावनी, चंडीगढ़ और चंडी मंदिर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
07 सितंबर को 04795 भिवानी-कालका स्पेशल अपनी उद्घाटन सेवा पर भिवानी से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 3:55 बजे कालका पहुंचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी कलानौर, रोहतक, गोहाना, इसराना, पानीपत, घरौंदा, करनाल, निलोखेड़ी, कुरुक्षेत्र, शाहबाद मरकंडा, अंबाला छावनी, चंडीगढ़ और चंडी मंदिर स्टेशनों पर ठहरेगी.