Loading election data...

BHU News: बीएचयू के शोध छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, योगाभ्‍यास करते हुए ग‍िरी जमीन पर

छात्रा कामकाजी हॉस्टल में रहती थी. सुबह योगा करते समय अचानक गिरकर अचेत हो गई. अस्पताल ले आने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार छात्रा हृदय संबंधी रोग से ग्रस्त थी. हालांकि अभी तक मौत के कारणों की स्पष्ट तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2022 5:17 PM

Varanasi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के क्रिया शारीरिक विभाग की शोध छात्रा अनुभा उपाध्याय की मंगलवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा कामकाजी हॉस्टल में रहती थी. सुबह योगा करते समय अचानक गिरकर अचेत हो गई. अस्पताल ले आने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार छात्रा हृदय संबंधी रोग से ग्रस्त थी. हालांकि अभी तक मौत के कारणों की स्पष्ट तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है.

पर‍िजनों का हो रहा इंतजार

संकाय प्रमुख कमल नयन द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद की निवासी छात्रा प्रो. संगीता गहलोत के निर्देशन में शोध कर रही थी. सोमवार को नवरात्र का व्रत थी. अगले दिन सुबह योगाभ्यास करते समय वह जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई. इस दौरान वहां मौजूद अन्य विद्यार्थी दौड़कर उसके पास पहुंचे. उसकी सांसें व धड़कन बंद हो गई थी. उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रा के पिता दीनदयाल उपाध्याय को फोनकर दी. उन्होंने बताया कि छात्रा टकायासू से पहले से ग्रसित थी. यह हृदय संबंधी बीमारी होती है. बीएचयू प्रशासन व पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटा हुआ है. छात्रा के परिजनों के आने का इंतजार हो रहा है. 

Next Article

Exit mobile version