UP Nikay: जल्द होगा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, जानिए अखिलेश और शिवपाल को लेकर क्या बोले भूपेंद्र चौधरी
बरेली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि, अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव से भाजपा के गठबंधन के सवाल पर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को गठबंधन पर फैसला करना है.
Bareilly News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने बुधवार यानी आज बरेली दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में कहा कि, नगर निकाय चुनाव की पूरी तैयारी की जा चुकी है. अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा. भाजपा नगर निकाय चुनाव में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा कराए गए कामों को लेकर जनता के बीच जाएगी.
यूपी में भाजपा की जीत तय है- भूपेंद्र चौधरी
इस मौके पर उन्होंने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. देश और प्रदेश की जनता खुश है. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहा है. इससे यूपी में भाजपा की जीत तय है.
अखिलेश को अपनी हार से सबक लेने की जरूरत- भूपेंद्र चौधरी
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाजपा पर हमलावर होने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव को सलाह दी. उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव को अपनी हार से सबक लेने की जरूरत है.मगर, वह अपनी हार से कुछ सीखने को तैयार नहीं हैं. प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव से भाजपा के गठबंधन के सवाल पर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को गठबंधन पर फैसला करना है.
उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव सपा के बड़े नेता हैं, लेकिन आजकल उनकी पार्टी प्रमुख से दूरियां चल रही हैं. उन्होंने गठबंधन होने के सवाल मुस्कुरा कर कहा कि, रिश्ते अच्छे नहीं हैं. बदायूं तिहरे हत्याकांड में भाजपा पर उठने वाले सवाल को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अपराधी कोई भी हो. उसके खिलाफ हर संभव कार्रवाई की जाएगी. पहले की सरकारों में अपराधियों का संरक्षण दिया जाता था.
मगर, अब अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होती है, चाहे वह किसी भी दल का हो. प्रदेश अध्यक्ष पूर्व महानगर अध्यक्ष पुष्पेंदु शर्मा के घर पहुंचे थे.वह इसके बाद बरेली से बदायूं के लिए रवाना हो गए हैं.उनका बदायूं के भाजपा विधायक हरीश शाक्य के घर पहुंचने का कार्यक्रम है. सर्किट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष के साथ भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर से विधायक डॉ.राघवेंद्र शर्मा, डॉ.उमेश गौतम, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष के एम अरोड़ा समेत प्रमुख भाजपा नेता मौजूद थे.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद,बरेली