बरेली में बहनोई के कत्ल का आरोपी भूरा गिरफ्तार, पत्नी अब भी है फरार, जानें क्या है मामला…

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सकलैन नगर में शनिवार रात इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी निवासी आरिफ कुरैशी (40 वर्ष) का छुरी से कत्ल कर दिया गया था. ई- रिक्शा चालक आरिफ कुरैशी की पत्नी अलग किराएं पर रहती थी. मगर आरिफ के शनिवार रात किराएं के मकान में पहुंचने पर दोनों के बीच विवाद हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2022 6:59 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने मंगलवार को आरिफ कुरेशी के कातिल भूरा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से छुरी भी बरामद हुई है. अवैध संबंधों के विवाद के बाद पत्नी रेशमा पर भाई के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप है. मगर आरोपी पत्नी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

भूरा और आरिफ लड़ने लगे…

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सकलैन नगर में शनिवार रात इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी निवासी आरिफ कुरैशी (40 वर्ष) का छुरी से कत्ल कर दिया गया था. ई- रिक्शा चालक आरिफ कुरैशी की पत्नी अलग किराएं पर रहती थी. मगर आरिफ के शनिवार रात किराएं के मकान में पहुंचने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद रेशमा ने अपने भाई भूरा को बुला लिया. भूरा और आरिफ के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसके चलते आरोपी भूरा ने बहनोई आरिफ कुरैशी का छुरी से गला काटकर कत्ल कर दिया. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

रेशमा अभी भी पकड़ से है दूर

इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि रेशमा दो शादियां पहले कर चुकी थी. उसने तीसरी शादी आरिफ कुरैशी के साथ की थी. रेशमा की पहले से 11 साल की बेटी है तो वहीं आरिफ का 9 साल का बेटा मोहसिन और 6 साल का बेटा युसूफ है. रेशमा कहासुनी के बाद एक महीने से सकलेन नगर में निसार अहमद उर्फ बड़े के मकान में किराए पर रहती थी. यहीं पर कहासुनी के बाद रेशमा ने अपने भाई को बुला लिया. दोनों पर मिलकर पति की हत्या का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने रेशमा और उसके भाई भूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसमें से भूरा को गिरफ्तार किया गया है जबकि रेशमा अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version