स्वतंत्रता दिवसर पर आयोजित किये गए प्रोग्राम में गेस्ट के तौर पर इंद्रपुरम गुरुद्वारा के प्रमुख गुरप्रीत सिंह उर्फ रम्मी, वरिष्ठ पत्रकार संजीव दुबे, प्रशांत, मशहूर डॉक्टर अनुपम और कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.
एनजीओ की तरफ से मोहन सिंह, अनुपम कुमारी, गौरव कुमार, प्रीति सिंह, बंदिता, सचिन कुमार, मीनू शर्मा, दीपांशु पटवाल, निशा, कृपाशंकर, ऋषभ श्रीवास्तव, पिंकी, हिमांशु शेखर, मुकेश वर्मा, शेर बहादुर सिंह, भूपिंदर, दीपिका और अन्य लोग शामिल हुए.
ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा, ‘हम अपनी कार्य-संस्कृति, कर्त्तव्य परायणता व ईमानदारी और निष्ठा से देशहित में राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.’ यह मात्र एक दिन का पर्व नहीं है बल्कि यह एक जिम्मेदारी है. इसका बड़ी आत्मीयता से वहन करना चाहिए.
पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी अच्छी-अच्छी पेंटिंग बनाई और उनमें से शीर्ष 7 बच्चों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और पुरस्कार दिया गया.
बिभर्ते एनजीओ झुगियों के बच्चों के लिए ऐसे आयोग करता रहता है ताकि उनको समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके. अब तक इस एनजीओ की मदद से काफी बड़ी संख्या में लोगों के जीवन का सकारात्मक दिशा देने का काम किया गया है.