यूपी में बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से दो की मौत, गुस्साये लोगों ने की कार्रवाई की मांग

UP News: यूपी के बदायूं में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूट कर गिर जाने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना से गुस्साये लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना था कि बिजली विभाग द्वारा 11 हजार बोल्ट की लाइन को लकड़ी के डंडे पर खींचा गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

By Agency | August 23, 2022 3:34 PM
an image

UP News: यूपी के बदायूं आज यानी रविवार को बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया. घटना आज दोपहर की है. बता दें, ककराला-अलापुर मार्ग पर 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूट कर गिर जाने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया. हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया.

11हजार बोल्ट का टूटा तार: वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. पुलिस के अनुसार, ककराला कस्बे के वार्ड नंबर 22 के रहने बाले किसान कैसर अली (55) और साकिर अली (58) बाइक से अमरूद के बाग में पानी लगाने जा रहे थे तभी खेत के ऊपर से गुजर रही 11हजार बोल्ट का बिजली का तार अचानक टूट कर उनके ऊपर गिरा जिससे दोनों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया.

गुस्साये लोगों ने की कार्रवाई की मांग: घटना से गुस्साये लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. लोगों का कहना था कि बिजली विभाग द्वारा 11 हजार बोल्ट की लाइन को लकड़ी के डंडे पर खींचा गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि खेत में पानी लगाने जा रहे बाइक सवारों के ऊपर हाईटेंशन लाइन गिरने से दो व्यक्तियों की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी को तत्काल मौके पर भेजा गया है.

सख्ता कार्रवाई का आश्वासन: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजन जिसके खिलाफ (चाहे वह व्यक्ति हो अथवा विभाग) जो तहरीर देंगे उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: UP News: छात्र का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सपा ने की एक करोड़ मुआवजे की मांग

Exit mobile version