Education Mafia: 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड केएल पटेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
69000 शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड केएल पटेल की 10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई हैं. यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे के तहत की जा रही है. शिक्षक भर्ती के मामले में केएल पटेल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
Education Mafia : शिक्षक भर्ती के मामले में केएल पटेल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मूल रूप से बहरिया के रहने वाले केएल पटेल के दो आलीशान मकान शहर के ममफोर्डगंज में हैं. यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस और फोर्स पहुंच गई. बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल भेजा गया सरगना केएल पटेल शिवकुटी थाने से वांटेड चल रहा था. 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में पेपर आउट कराने के मामले में केएल पटेल समेत कई लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई थी.